सारा संग डेटिंग रूमर्स पर अर्जुन बाजवा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता

Sara Ali Khan Arjun Bajwa Dating Rumours: सारा अली खान की इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिंदू धर्म में अपनी खास मान्यता रखने वाली सारा को पिछले साल मॉडल-एक्टर अर्जुन प्रताप बाजवा के

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

Sara Ali Khan Arjun Bajwa Dating Rumours: सारा अली खान की इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिंदू धर्म में अपनी खास मान्यता रखने वाली सारा को पिछले साल मॉडल-एक्टर अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ केदारनाथ में देखा गया था. इसके बाद दोनों की राजस्थान की पोस्ट वायरल होने लगी. जहां से दोनों के डेटिंग की अफवाहों ने जन्म लिया. फैंस के मन में एक ही सवाल है कि क्या दोनों रिलेशनशिप में हैं?

हाल ही में खुद अर्जुन प्रताप बाजवा ने इन सवालों को जवाब देते हुए इन अफवाहों पर सफाई पेश की. अपने एक हालिया इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि वो इस तरह की चर्चाओं से परेशान नहीं होते. उन्होंने कहा, 'लोगों का काम है बातें करना. मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता'. उन्होंने इन डेटिंग अफवाहों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया. सारा और अर्जुन के रिश्ते की चर्चा अक्टूबर 2024 में शुरू हुई थी. जब दोनों केदारनाथ में साथ देखे गए थे.

सारा संग डेटिंग पर क्या बोले अर्जुन बाजवा?

सारा पहले भी कई बाद केदारनाथ के दर्शन कर चुकी हैं. उनके लिए ये जगह खास मायने रखती है. क्योंकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी 2018 में 'केदारनाथ' फिल्म से ही की थी. इसके अलावा वे भगवान शिव की बड़ी भक्त हैं. केदारनाथ के बाद दिसंबर 2024 में सारा और अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पोस्ट शेयर किए, जिनसे ये अंदाजा लगाया गया कि दोनों साथ में राजस्थान में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों के रिश्तों को लेकर और बातें होने लगीं.

क्यों अब तमिल फिल्में साइन नहीं कर रहीं सामंथा रुथ प्रभु? बोलीं- 'राज और डीके ने ऐसी लत लगा दी...'

कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा?

अर्जुन प्रताप बाजवा एक मॉडल और एक्टर हैं. उन्होंने 'बैंड ऑफ महाराजा' फिल्म में काम किया है. साथ ही वे एमएमए फाइटर भी हैं और 'सिंह इज़ ब्लिंग' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में असिस्ट कर चुके हैं. वे राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं. वहीं, अगर सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' के अवाला 'मेट्रो इन दिनो' में भी नजर आएंगी, जिनको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Tilak Varma, IND vs ENG: तिलक का टाइम आ गया... सूर्यकुमार यादव के इस फैसले ने बदली 22 वर्षीय खिलाड़ी की किस्मत, अब खूब बरसा रहे रन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now