मुंबई चुनाव- अक्षय और राजकुमार ने डाला वोट, मतदान केंद्र पर लगा बॉलीवुड का मेला

बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव हो रहे हैं. जहां कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है. इस बार राज्य के दिग्गज नेताओं पर सबकी नजर रहेगी कि उन्हें जीत मिलेगी या फिर हार का सामना करना पड़ेगा. चुनावी मैदान में शरद पवार, उद्धव ठाक

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव हो रहे हैं. जहां कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है. इस बार राज्य के दिग्गज नेताओं पर सबकी नजर रहेगी कि उन्हें जीत मिलेगी या फिर हार का सामना करना पड़ेगा. चुनावी मैदान में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अजित परावर, देवेंद्र फडणवीस से लेकर सीएम एकनाथ शिंदे तक मौजूद है. अब 23 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र चुनाव 2024 के नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा कि किसे मिला जनता का आशीर्वाद मिलता है. खैर मुंबई में हो रहे इलेक्शन में बॉलीवुड सितारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह सवेरे वह वोट देने पहुंचे. अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. चलिए बॉलीवुड सितारों की झलक दिखाते हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कुछ वक्त पहले ही ऑफिशियली भारत के नागरिक बने हैं. उनके पास इससे पहले कनाडा की सिटिजनशिप थी. ऐसे में पहली बार उन्होंने मई में लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार वोट डाला था. अब वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी सुबह सुबह वोट डालने पहुंचे.

अक्षय कुमार ने दिया वोट उन्होंने मीडिया से भी बात की. अक्षय ने कहा कि साफ सफाई का मतदान केंद्र में काफी अच्छा इंतजाम है. साथ ही बुजुर्गों के लिए भी अलग लाइन है ताकि वोटर्स को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि सब अपना मतदान करें. वहीं अक्षय कुमार मतदान के बाद आम लोगों से भी बातचीत करते नजर आए.

सलमान खान के मम्मी पापा ने भी डाला वोट

सुनील शेट्टी ने डाला वोट

सुनील शेट्टी भी फुल स्वैग में वोट डालने पहुंचे. सुबह वह पोलिंग बूथ पर नजर आए. जहां उन्होंने फैंस को भी वोट डालने के लिए प्रेरित किया. देखिए सुनील शेट्टी का ये वीडियो.

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर और जोया अख्तर

राजकुमार राव ने डाला वोट वहीं राजकुमार राव भी सवेरे ही वोट डालने पहुंचे. एक्टर ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की और सभी फैंस को प्रेरित किया कि वह अपना मतदान जरूर दें. उन्होंने तो अपना फर्ज पूरा कर दिया है.

विशाल ददलानी ने भी किया मतदान

सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी इन दिनों इंडियन आइडल को लेकर बिजी चल रहे हैं. मगर इस बीच उन्होंने समय निकाला और वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि आप अपने देश को प्यार और सम्मान करते हैं तो जरूर वोट दें.

बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर भी पहुंचे मतदान केंद्र इसके अलावा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर कबीर खान भी स्पॉट हुए. उन्होंने भी मुंबई में अपना वोट डाला. मालूम, कुछ समय पहले ही वह कार्तिक आर्यन की चंदू चैम्पियन के चलते चर्चा में थे जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया था. इससे पहले वह एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

57 साल के सिंगर एआर रहमान का तलाक, निकाह के 29 साल बाद हुए अलग, हंसते-खेलते परिवार को लगी नजर

सुभाष घई भी पहुंचे बूथ

परेश रावल भी दिखे

कार्तिक आर्यन भी वोट डालने पहुंचे

कंगना रनौत ने भी की अपील बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत तो हिमाचल के मंडी से सासंद हैं मगर उन्होंने वोटिंग के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार चैनसुख मदनलाल के साथ वीडियो शेयर की.

एक्ट्रेस गौतमी कपूर

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Maharashtra Exit Poll LIVE: महाराष्ट्र में फिर महायुति सरकार या MVA करेगा उलटफेर? पढ़ें- Exit Polls

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now