The Sabarmati Report Review- खून खौला गए विक्रांत मैसी,दमदार परफॉर्मेंस का एक और डोज

फिल्म: द साबरमती रिपोर्ट स्टारकास्ट: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा निर्देशक: धीरज शरण अवधि: 2 घंटे 7 मिनट कहां देखें: सिनेमाघर रेटिंग्स: 3.5

The Sabarmati Report Movie Review: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

फिल्म: द साबरमती रिपोर्ट स्टारकास्ट: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा निर्देशक: धीरज शरण अवधि: 2 घंटे 7 मिनट कहां देखें: सिनेमाघर रेटिंग्स: 3.5

The Sabarmati Report Movie Review: विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' बीते कई दिनों से चर्चा में रही. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फिल्म को लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगीं. फिल्म की स्टारकास्ट के इंटरव्यूज भी सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुए. फिल्म को जहां पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला तो कुछ ने ट्रोल भी किया.यहां तक कि विक्रांत मैसी को कई धमकियां भी मिली. तमाम बवाल के बाद आखिरकार विक्रांत की ये फिल्म रिलीज हो गई है. चलिए आपको बताते हैं ये फिल्म कैसी है.

सीट से चिपकाए रखेगी

साल 2002 में हुए गोधरा कांड ने सभी को हिलाकर रख दिया था. जैसे का शुरुआत से ही ये साफ है कि विक्रांत मैसी की ये फिल्म इसी कांड पर बेस्ड है. जिसे कहानी में पिरोनी की कोशिश की गई है. फिल्म में विक्रांत मैसी ने समर कुमार का रोल निभाया है जो पेशे से पत्रकार हैं. पत्रकार बने विक्रांत फिल्म में गोधरा कांड के सच की बात करना चाहता है. लेकिन कई ऐसे पहलू आस पास और साथ में होते हैं, जिससे उसके लिए ये काम काफी मुश्किल हो जाता है. फिल्म का पहला पार्ट आपको सीट से बांधे रख सकता है वहीं, दूसरा पार्ट थोड़ा धीमा जरूर लग सकता है. कुल मिलाकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि विक्रांत की एक्टिंग आपको सीट से चिपकाए रखेगी.

ट्रेलर में नहीं, फिल्म में है असली मजा अगर आपको ऐसा लग रहा है कि गोधरा कांड की कहानी तो आपको पता है और कई फिल्मों में आप इसे देख चुके हैं. बाकी फिल्मों की तरह कहानी का प्लाट वही घिसा पिटा मिलेगा, तो आप गलती कर रहे हैं. 'द साबरमती रिपोर्ट' के ट्रेलर में फिल्म की असली गहराई को छिपाया गया है. फिल्म देखने पर आपको ये फुल एंटरटेनमेंट का पैकेज देगी.

रोल में घुस गए विक्रांत मैसी एक्टिंग की बात करें तो हमेशा की तरह एक बार फिर विक्रांत फैंस का दिल जीत ले गए हैं. '12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' में जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद उनकी ये एक और जबरदस्त पेशकश है. विक्रांत के अलावा फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना है. इन दोनों का भी काम अच्छा है.

अब बात अगर फिल्म के तकनीकि पहलू की करें तो फिल्म में कैमरा वर्क अच्छा है. सिनेमैटग्रॉफी भी उम्मीदों पर खरी उतरती है. हालांकि वीएफएक्स और एडिटिंग में थोड़ी सी कसर रह जाती है. इसके साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर जहां सीन्स में जान डालने का काम करता है तो वहीं कुछ डायलॉग्स फिल्म के खत्म होने के बाद भी जुबां पर रह जाते हैं. डायरेक्शन की कमान एकता कपूर के फेमस सीरियल 'कुटुम्ब' में यश के रोल में नजर आने वाले धीरज शरण ने संभाली है. फिल्म की कहानी को तो नए ढंग से स्क्रीन पर इन्होंने परोसा है, लेकिन कुछ सीन्स में एक्सपीरियंस की कमी दिख रही है जो आपको फिल्म देखने पर खुद ही पता चल जाएगा.

क्यों देखें फिल्म? एकता कपूर ने सास बहू ड्रामा और ऑल्ट बालाजी ऐप पर आने वाली सीरीज से हटकर कुछ नया बनाया है, जो दर्शकों को इंप्रेस कर सकता है. अब बात आती है कि फिल्म देखें या नहीं. फिल्म में उस गोधरा कांड पर बेस्ड है जिसने काफी बवाल मचा दिया था. वहीं विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने सोने पर सुहागा का काम किया है. लिहाजा अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो एक बार देखना तो बनता है.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Guru Nanak Jayanti 2024: जानें क्यों काबा की तरफ पैर करके लेट गए थे गुरु नानक

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now