Explained- डबल रोल में सूर्या, सब विलेन के बाप बने हैं बॉबी देओल, कंगुवा का मतलब

इन दिनों आप 'कंगुवा' फिल्म के बारे में काफी सुन रहे होंगे. कभी इसके बजट की बात होती है तो कभी इसकी कास्टिंग की. तो चलिए आज की इस खास स्टोरी में आपको बॉबी देओल और सूर्या की बिग बजट 'कंगुवा' के बारे में बताते हैं. आखिर 'कंगुवा' का बजट क्या है, मतलब

4 1 23
Read Time5 Minute, 17 Second

इन दिनों आप 'कंगुवा' फिल्म के बारे में काफी सुन रहे होंगे. कभी इसके बजट की बात होती है तो कभी इसकी कास्टिंग की. तो चलिए आज की इस खास स्टोरी में आपको बॉबी देओल और सूर्या की बिग बजट 'कंगुवा' के बारे में बताते हैं. आखिर 'कंगुवा' का बजट क्या है, मतलब क्या है और कहानी से लेकर डायरेक्टर के बारे में सबकुछ.

'कंगुवा' को स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स लेकर आ रहा है. इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक इसे बताया जा रहा है. मेकर्स का दावा तो ये भी है कि इसे लार्जर देन लाइफ विजुअल्स और अनोखी कहानी के साथ इंडियन सिनेमा में नए स्टैंडर्ड सेट होंगे. मगर सबसे बड़ी चुनौती होगी क्या ये बॉक्स ऑफिस पर लोगों को पसंद आती है. इस साल बड़ी बड़ी फिल्में आई हैं लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.

'कंगुवा' के प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा हैं. तो सिवा (शिव कुमार जयकुमार) इसके डायरेक्टर हैं. वह मूल रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं. उन्होंने अन्नात्थे, वेदालम, सिरुथाई जैसी फिल्मों के साथ अपनी पहचान बनाई है. मगर 'कंगुवा' उनके लिए भी बड़ा प्रोजेक्ट है जो उनके करियर को बदलकर रख सकता है.

'कंगुवा' का मतलब क्या है अब आते हैं 'कंगुवा' के मतलब पर. ये एक तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका ऐलान 2019 में हुआ था. 10 भाषाओं में रिलीज हो रही 'कंगुवा' का मतलब होता है 'वो आदमी जिसके पास आग की ताकत है.' ये सिनेमाघरों में 14 नवंबर 2024 को रिलीज हो रही है जिसे 3डी में भी दर्शक देख सकेंगे.

'कंगुवा' की कास्ट 'कंगुवा' की कास्ट पर आते हैं. सूर्या का इस बार डबल रोल होने वाला है वह 'कंगुवा' के साथ साथ फ्रैंसिक के किरदार को निभाएंगे. वहीं दिशा पाटनी एंजेलिया तो खलनायक के रूप में बॉबी देओल दिखेंगे. 'उधिरन' के किरदार में बॉबी देओल काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं. योगी बाबू, नटराजन, कोवई सरला, अनंदराज, दीपा वेंकट से लेकर प्रेम कुमार समेत कई कलाकार हैं.

'कंगुवा' का बजट 'कंगुवा' इस साल की महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है. जिसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा है. फिल्म को इंडिया के अलावा, 7 अलग-अलग देशों में शूट किया गया है. मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है. इतना ही नहीं, फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है.

1 घंटा 35 मिनट की फिल्म, हर सीन के बाद थ्रिलर का डोज....2022 की ये फिल्म हिलाकर रख देगी अंग-अंग

'कंगुवा' की कहानी कुछ कह रहे हैं कि 'कंगुवा' की कहानी एस वेंकटेशन की किताब 'वेल परी' पर आधारित है. तो कुछ का कहना है कि फिल्म में तमिलनाडु के 1500 साल पहले के एतिहासिक पहलुओं को दिखाया जाएगा. जहां दो अलग अलग कालखंडों की कहानी चलती है. ट्रेलर देखने के बाद ये साफ है कि ये कहानी एक योद्धा कि है जहां कंगुवा अपने लोगों पर हो रहे अत्याचारों से उन्हें बचाता है.

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Police Ka Result 2024: बिहार पुलिस भर्ती का परिणाम जारी, सिर्फ इन अभ्यर्थियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने गुरुवार को बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों (Bihar Police Result 2024) के लिए श्रेणीवार लिखित परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों की संख्या व रोल नंबर जारी कर दिया है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now