धनतेरस के दिन एक बार फिर सलमान खान की सिक्योरिटी का मुद्दा चर्चा में रहा. वजह ये थी कि बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल आया था. इस दौरान सलमान खान और जीशान को जान से मारने की धमकी दी गई और पैसों की मांग की गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चलिए बताते हैं आखिर कौन है वो 20 साल का लड़का जिसने जीशान सिद्दीकी को धमकी दी.
कौन हैं धमकी देने वाला: आरोपी की पहचान तैयब के रूप में हुई. वह मूल रूप से बरेली का रहने वाला है. हाल फिलहाल में वह दिल्ली के जाफराबाद में रहता है और वहां से घरों में पेंटिंग के काम का ठेका लेता था. नोएडा के सेक्टर 92 में एक मकान को पेंट करने का ठेका उसे मिला था. तैयब ने 8 हजार रुपए में यह ठेका लिया था.
पिता हैं दर्जी पुलिस ने जब इसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इसका पिता सिलाई का काम करता है. पुलिस इस आरोपी के बारे में और भी जानकारी जुटा रही है. नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी तैयब को नोएडा पुलिस सूरजपुर कोर्ट में पेश करेगी और उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस आरोपी तैयब को ले जाएगी. मुंबई पुलिस आरोपी से मुंबई में पूछताछ करेगी. आरोपी तैयब का कनेक्शन किस गैंग से है इसकी भी जांच मुंबई पुलिस करेगी.
जीशान को आया धमकी भरा कॉल गौरतलब है कि बीते शुक्रवार शाम को जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर एक फोन आया था. फोन करने वाले ने जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की बात की थी और पैसों की भी मांग की गई थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
धनतेरस पर फिर मिली सलमान खान को धमकी, पैसों की भी मांग, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में आया 'खतरे का कॉल'
होगी पूछताछ पुलिस जांच करते हुए नोएडा पहुंची और यहां पर नोएडा पुलिस के साथ मिलकर उसने आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया। उसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. हिरासत में लेने के बाद नोएडा पुलिस इसे कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद मुंबई पुलिस को इस आरोपी की ट्रांजिट रिमांड दी जाएगी.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.