दिलजीत ने स्टेज पर सुनाई समुद्र मंथन की कहानी, एडवाइजरी पर बोले- झुकेगा नहीं

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ आजकल खूब चर्चा में हैं. इसी साल अपने इंटरनेशनल टूर से धमाल मचाने वाले दिलजीत आजकल इंडिया टूर पर हैं और अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं. गुरुवार को उनका कॉन्सर्ट मुंबई में था. लेकिन कॉन्सर्ट से ठीक पहले महाराष्ट्र सरकार ने उनके नाम एक एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें ऐसे गानों से बचने को कहा जिनमें ड्रग्स, शराब या हिंसा का जिक्र आता है.

दिलजीत को इससे पहले हैदराबाद, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में भी कॉन्सर्ट से पहले ऐसी एडवाइजरी मिल चुकी है. मुंबई में कॉन्सर्ट से पहले इस एडवाइजरी पर बात करते दिलजीत ने समुद्र मंथन की कहानी सुनाते हुए फैन्स से कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है और उन्हें उम्मीद से दोगुना मजा आएगा.

दिलजीत ने एडवाइजरी पर कही ये बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिलजीत मुंबई कॉन्सर्ट से पहले, सरकार की एडवाइजरी को लेकर फैन्स से बात कर रहे हैं. दिलजीत ने कहा, आप इसकी चिंता मत कीजिए. एडवाइजरी मेरे लिए है. मैं ये कोशिश करूंगा कि आपको जितने मजे की उम्मीद थी, उससे दोगुना मजा मिले.'

इसके बाद एडवाइजरी पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, 'आज सुबह जब मैं योगा कर रहा था, मेरे दिमाग में एक खयाल आया. मुझे लगा कि आज का शो इससे शुरू होना चाहिए जब समुद्रमंथन हुआ, देवताओं ने अमृत ले लिया लेकिन विष शिव ने ग्रहण किया. हालांकि शिव ने भी विष पिया नहीं, उसे अपने कंठ में रख लिया. तो मैंने सीखा है कि जिंदगी और दुनिया आपको विष देती रहेगी, लेकिन आपको अपने अंदर नहीं रखना है. मैंने ये सीखा है. अपने काम पर असर नहीं पड़ने देना है. लोग आपको रोकेंगे, लेकिन आपको खुद को अंदर से फर्क नहीं पड़ने देना है. एन्जॉय कीजिए, मजे लीजिए.' फैन्स के साथ अपनी इस बात को एक पॉजिटिव नोट पर खत्म करते हुए दिलजीत ने 'पुष्पा 2' से अल्लू अर्जुन का जेस्चर करते हुए कहा, 'आज झुकेगा नहीं.'

Advertisement

दिलजीत ने बॉलीवुड गानों पर उठाया सवाल
कॉन्सर्ट से वायरल हुए एक और वीडियो में दिलजीत मुंबई से चलने वाली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर भी सवाल करते नजर आए. उन्होंने कहा, 'ये तो मुंबई है ना? यहां तो बड़े गाने बने हैं फिल्मों में शराब पर. हालांकि, मैं किसी आर्टिस्ट का नाम नहीं लेना चाहता, उनके गानों का नाम नहीं लेना चाहता. आपको तो बेहतर पता है कि कितने गाने बनते हैं शराब पर बॉलीवुड में, लेकिन आजकल मेरे गानों पर बड़ा शोर है.'

दिलजीत अब 29 दिसंबर को गुवाहाटी में परफॉर्म करेंगे. उनके फिल्म करियर की बात करें तो वो अब सनी देओल और वरुण धवन के साथ फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UPSC Interview 2024 Date: 7 जनवरी से शुरू होंगे यूपीएससी CSE के इंटरव्यू, यहां देखें अपना स्लॉट

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now