बॉलीवुड की दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ अलगघटता ही रहता है. साल 2024 अब खत्म होने वाला है. बीते साल बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी कुछ घटा जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. आज हम आपको उन फेमस कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताएंगे.
सलमान खान-लॉरेंस गैंग मामला
पिछले काफी समय से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के ऊपर खतरे के बादल छाए हुए हैं. उन्हें लॉरेंस बिश्नोई और उनकी गैंग से जान से मार देने की धमकी मिली हुई है. इस पूरे मामले में सलमान के साथ काफी कुछ हुआ है. गैंग के कुछ लोगों ने उनके घर के बाहर गोलियां भी चलाई हैं. एक गोली सलमान के घर के अंदर भी पहुंच गई थी, हालांकि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.
इसके बाद, सलमान खान के पिता सलीम खान को भी लॉरेंस गैंग से धमकी मिली थी. एक व्यक्ति और एक बुरखा पहनी औरत ने उनके पास आकर उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि लॉरेंस को बुलाएं क्या. हाल ही में उनके दोस्त और पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी को और भी ज्यादा बढ़ाया गया. सलमान खान को बिश्नोई गैंग से काले हिरण की हत्या के मामले में धमकियां मिल रही है.
कंगना रनौत को मारा गया थप्पड़
साल 2024 में जून के महीने में एक्टर और लोक सभा सांसद कंगना रनौत के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था. उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. कॉन्स्टेबल का कहना था कि कंगना ने एक बार किसान आंदोलन के दौरान एक ऐसी बात कह दी थी जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची थी. हालांकि इस मामले के बाद, महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी. कंगना के साथ हुए इस हादसे ने इंडस्ट्री में भी सभी को हिलाकर रख दिया था. कई लोगों का मानना था कि उनके साथ जो हुआ, वो ठीक नहीं हुआ था.
पूनम पांडे कॉन्ट्रोवर्सी
बीते साल फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसने सभी को चौंका दिया था. सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे की मौत की खबर बहुत तेजी से वायरल हुई थी. किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि पूनम की मौत हो चुकी है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट अगले दिन आया जब अचानक पूनम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरुकता फैलाने की बातें कर रही थीं. लोगों को उनकी इस बात से काफी ठेस पहुंची थी. लोगों ने इसे एक्ट्रेस का पीआर स्टंट बताकर उन्हें काफी ट्रोल तो किया लेकिन उसके बाद से पूनम और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गईं.
अरशद वारसी ने प्रभास को बोला 'जोकर'
बॉलीवुड में 'सर्किट' के किरदार से मशहूर एक्टर अरशद वारसी भी अपने एक बयान के कारण लोगों की ट्रोलिंग के निशाने पर आ गए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म में प्रभास को एक 'जोकर' की तरह दिखाया गया था. अरशद की इस बात से कई लोग खफा हुए थे, उन्होंने अरशद को काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी. हालांकि कुछ समय के बाद, अरशद ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने प्रभास को नहीं, बल्कि उनके किरदार को जोकर कहा था.
करण जौहर बनाम दिव्या खोसला
बॉलीवुड की फिल्म 'जिगरा' बीते साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी. फिल्म लोगों को उतनी खास पसंद नहीं आई थी. लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म में आलिया भट्ट का काम काफी अच्छा था. फिल्म थिएटर्स में चल रही थी और इसके कलेक्शन की खबरें फिल्म के प्रोड्यूसर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल रहे थे. लेकिन तभी एक दिन एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक फोटो शेयर किया. उन्होंने कहा कि फिल्म 'जिगरा' की कहानी उनकी फिल्म 'सावी' से काफी मेल खाती है. उन्होंने 'जिगरा' के प्रोड्यूसर करण जौहर को भी फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर घेरा. जिसके बाद करण जौहर ने भी उन्हें अपना जवाब दिया.
नयनतारा-धनुष विवाद
इस साल साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' काफी विवादों में फंसी रही. एक्ट्रेस ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में कई खुलासे किए. लेकिन एक विवाद ऐसा था जिसने काफी ज्यादा जोर पकड़ा था. साउथ एक्टर धनुष ने नयनतारा पर केस कर दिया था. क्योंकि नयनतारा ने उनकी और एक्टर की साल 2015 में आई एक फिल्म का सीन बिना अनुमति के इस्तेमाल कर लिया था. वहीं नयनतारा ने धनुष पर जानबूझकर सहमति रोकने का आरोप लगाया और उन्हें 'अत्याचारी' कहा था. उन्होंने इस मामले में एक लंबा पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
पुष्पा 2 स्क्रीनिंग कॉन्ट्रोवर्सी
साल 2024 खत्म होते-होते, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक बहुत बड़ी फिल्म दी. उनकी फिल्म पुष्पा 2 ने बहुत कम समय में बॉक्स ऑफिस के लगभग सभी रिकॉर्ड्स को नेस्तनाबूद कर दिया. फिल्म की सक्सेस एन्जॉय कर रहे एक्टर अल्लू अर्जुन की लाइफ में भूचाल लेकिन तब आया जब उन्हें 13 दिसंबर को जेल जाना पड़ा. उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 4 दिसंबर को वो अपनी फिल्म देखने थिएटर गए थे, जहां अचानक से भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की जान चली गई थी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.