उठेगा भारत के इतिहास को बदलने वाली घटना से पर्दा, द साबरमती रिपोर्ट ट्रेलर रिलीज

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का इंतजार दर्शकों को काफी वक्त से है. कुछ दिन पहले इसका टीजर रिलीजहुआ था, जिसमें लोगों को एकदम स्तब्ध कर दिया था. इस टीजर में भारत के हालिया इतिहास की एक चौंकाने वाली और प्रभावशाली घटना की झलक मिली थी.लेकिन ये तो बस शुरुआत थी, क्योंकि मेकर्स ने दर्शकों को हर समय अपने साथ दिलचस्प पोस्टर्स के साथ बांधे रखा.अब वक्त आ गया है, उस कड़वी सच्चाई को देखने का जो आम इंसान नहीं जानता.अब मेकर्स ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के दमदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया है.

रिलीज हुआ द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर

27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर दिखाता है. ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया. इस घाटना पर ये नजरिया कभी ज्यादा चर्चा में नहीं आया, लेकिन इसने कई जिंदगियों को प्रभावित किया है.विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा अपने पत्रकारों के किरदारों में नजर आ रहे हैं.ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि यह फिल्म एक गहरी छाप छोड़ेगी, जो इस दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई को उजागर करेगी और दर्शकों को जागरूक करेगी.

इस ट्रेलर में हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच का वैचारिक अंतर सामने लाया गया है, जो पश्चिमी प्रभाव से प्रेरित होते हुए भी दुखद घटनाओं की राजनीति और कवरेज को प्रभावित करते हैं.यह सोचने पर मजबूर करने वाला और ध्यान खींचने वाला है. विक्रांत, राशीऔर ऋद्धि के किरदारों के बीच खींच-तान और टकराव देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. ट्रेलर से साफ है कि तीनों कलाकार काफी बढ़िया परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. धीरज सरना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.दुनियाभर में जीस्टूडियोज द्वारा इसे रिलीज किया जाएगा.यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

छठ पूजा: यमुना में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले बरतें ये 5 सावधानी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now