बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं. 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. बेटे अंशुमन सिन्हाने मां की मौत की पुष्टि की थी.सिंगर का अंतिम संस्कार 7 नवंबर को पटना में होगा.मनोज तिवारी ने बताया कि पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार होगा.
नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है. नीतीश कुमार ने सिंगर को उनके राजेंद्र नगर स्थित घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. शारदा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. परिवारऔर इंडस्ट्री के लोग आकर सिंगर को आखिरी विदाई देंगे.
जबसे सिंगर के निधन की खबर सामने आई है सोशल मीडिया पर हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. शारदा के हिट गानोंकेयूजर्स क्लिप शेयर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत फिल्म और म्यजिक जगत से जुड़े लोगों ने शारदा के निधन कोसबसे बड़ी क्षति बताया है.
पीएम मोदी ने जताया था अफसोस
शारदा सिन्हा के निधन के बाद पीएम मोदी ने X (पहले ट्विटर) पर दुख जताते हुए लिखा, 'सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है.उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं.आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी.उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.ओम शांति!'
कल्पना पटवारी ने दी श्रद्धांजलि
गायिका कल्पना पटवारी ने शारदा सिन्हा को उन्हीं का छठ गीत गाकर श्रद्धांजलिदी. असम से आने वाली कल्पना पटवारी भी छठ गीत गाती रही हैं और पूर्वांचल संगीत से उनका नाता रहा है.
नहीं रहीं लोकगायिका शारदा सिन्हा, 72 की उम्र में दिल्ली के एम्स में हुआ निधन
वेंटिलेटर सपोर्टपर थीं शारदा सिन्हा
2018 में शारदा सिन्हा को मल्टिपल मायलोमा होने की खबर सामने आई थी. ये एक किस्म का ब्लड कैंसर है. तबसे उनका इलाज चल रहा था. 26 अक्टूबर को एम्स, दिल्ली में सिंगर कोभर्ती करवाया गया था. सोमवार रात को उनकीहालत गंभीर होने की खबर आई थी. वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. अंशुमन (बेटा) फैंस से लगातार अपनी मां के लिए दुआ करने की अपील कर रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार,शारदा ने जबसे अपने पतिब्रज किशोर को खोया था वो शॉक में थीं. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी.शादी के 54 साल बाद पति ने अंतिम सांस ली थी. 80 साल की उम्र मेंब्रेन हैमरेज की वजह से उनका निधन हुआ था.
छठ गानों के लिए फेमस थीं शारदा सिन्हा
शारदाके अधिकतर गाने मैथिली और भोजपुरी भाषाओं में होते थे लेकिन सिंगर ने बॉलीवुड गाने भी गाए थे. सलमान खान की फिल्म के लिए गाने शारदा के दो गाने आज भी फेमस हैं. 1994 में आई मूवी 'हम आपके हैं कौन' का विदाई सॉन्ग 'बाबुल' उन्होंने गाया था. दबंग खान की सुपर डुपर हिट मूवी 'मैंने प्यार किया' में उन्होंने सॉन्ग 'कहे तोसे सजना' गाकर दिल जीता था. ये गाना सलमान-भाग्यश्री पर फिल्माया गया था. उन्हें 1991 में पद्म श्री और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
शारदा ने अपने पूरे करियर में 9 एल्बम में 62 छठ गीत गाए थे. उनके छठ गानों के लिए बिना लोगों का ये त्योहार अधूरा रहता था. फैंस को उनकी कमी हमेशा खलेगी.उनका आखिरी छठ गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मइया' है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.