मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, दो हफ्ते पहले ही किया था कमबैक शो

<

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

एंटरटेनमेंट की दुनिया से दिवाली के मौके पर एक शॉकिंग खबर सामने आई है.मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया है. वो पिछले साल से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. रोहितICU में भर्ती थे. उनके निधन की अचानक से आई खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने रोहित के निधन पर दुख जताया है.

फैशन डिजाइनर रोहित बल नहीं रहे

सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस ने रोहित को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है. बीमारी की वजह से रोहित ने कुछ वक्त फैशन वर्ल्ड से दूरी बना ली थी. पिछले साल ही उन्होंने कमबैक किया था. लैक्मे इंडिया फैशन वीक उनका आखिरी शो था, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनके लिए शो स्टॉपर बनी थीं. रैंप पर रोहित थोड़ा लड़खड़ाए थे, वो नजारा देख फैंस को रोहित की सेहत की चिंता सताने लगी थी.

कैसे शुरू किया था रोहित ने करियर?

रोहित बल फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे.8 मई 1961 को रोहित का जन्म कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ था. श्रीनगर से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी. बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ. यहां उन्होंने आगे की स्टडी कंप्लीट की. रोहित ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन का कोर्स किया था.1986 में उन्होंनेअपने भाई के साथ ऑर्किड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना करअपना करियर शुरू किया था.

Advertisement

फिर 1990 में रोहित ने अपने कलेक्शन को इंडिपेंडेंटली लॉन्च किया. उन्होंने खादी ग्राम उद्योग संग भी कोलैबोरेट किया था. क्विज शो'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे.रोहित के बॉलीवुड सेलेब्स संग अच्छे रिलेशन थे. फिल्मी सितारों के बीच वेऔर उनके डिजाइन फेमस थे. रोहित ने दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद में अपने स्टोर खोले थे. कॉस्ट्यूम के बाद उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग फील्ड में एंट्री की थी.

रोहित कमल और मोर के डिजाइंसके लिए जाने जाते थे. वो वेलवेट, ब्रोकेड जैसे हाई क्वॉलिटी फैब्रिक का ज्यादा इस्तेमाल करते थे. इसकी वजह से उनके बनाए आउटफिट रॉयल लगते थे. रोहित के इंटरनेशनल क्लाइंट्स भी थे. इनमें सिंडी क्रॉफोर्ड , पामेला एंडरसन, उमा थुरमन शामिल हैं.

RIP रोहित बल.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Delhi: शाहीन बाग में 8 साल के बच्चे की हत्या, 100 CCTV फुटेज की मदद से 24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now