17 साल से दिवाली वाली फिल्में नहीं कर सकीं ये कमाल, स्त्री 2 को मिलकर पछाड़ेंगे कार्तिक-अजय?

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

दिवाली आ चुकी है और इसके साथ ही बॉलीवुड की दो धमाकेदार फ़िल्में 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' भी थिएटर्स में पहुंच चुकी हैं. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिकआर्यन लीड रोल में हैं और उनके साथ ऑरिजिनल मंजुलिका यानि विद्या बालन लौट रही हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आने वाली हैं.

दूसरी तरफ, 'सिंघम अगेन' की कास्ट में तो जैसे आधा बॉलीवुड ही भरा पड़ा है. अजय देवगन स्टारर फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर पॉपुलर बॉलीवुड नाम बड़े किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे स्टार्स 'सिंघम अगेन' में कैमियो करने वाले हैं.

'सिंघम अगेन' पहले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली थी, मगर शूट में देरी की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट बदली गई और ये पहले से दिवाली पर आ रही 'भूल भुलैया 3' के सामने आ गई. ट्रेड एक्सपर्ट्स से लेकर इंडस्ट्री का भला सोचने वाले तमाम लोगों का मानना है कि वैसे तो दो इतनी बड़ी फिल्मों को एक साथ रिलीज नहीं होना चाहिए था. लेकिन अब जब क्लैश हो ही रहा है तो अजय और कार्तिक दोनों की फिल्मों के लिए एक बड़ा चैलेंज भी बॉक्स ऑफिस पर इंतजार कर रहा है.

Advertisement
'सिंघम अगेन' वर्सेज 'भूल भुलैया 3'

दिवाली हिट्स नहीं बन पातीं साल की टॉप फिल्में
'भूल भुलैया 3' हो या 'सिंघम अगेन', दोनों ही फिल्मों के मेकर्स अपनी फिल्म की डेट दोबारा बदलने के लिए इसलिए नहीं तैयार हुए क्योंकि दिवाली का छुट्टियों वाला वीकेंड, फिल्मों की तगड़ी कमाई करवाने का दम रखता है. मगर दिक्कत ये है कि ये दम पिछले 17 सालों में नजर नहीं आया है.

किसी भी फिल्म की कमाई धमाकेदार हुई है, इसका सबसे मजबूत पैमाना ये है कि वो साल भर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म हो. ऐसे में छुट्टियों वाले वीकेंड का रोल बहुत बड़ा हो जाता है. मगर एक रिकॉर्ड ये भी है कि पिछले 17 सालों में दिवाली पर रिलीज हुई एक भी फिल्म, उस साल की सबसे बड़ी फिल्म नहीं बन सकी है.

1990 के बाद से देखें तो 1995 में दिवाली के मौके पर आई शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ब्लॉकबस्टर रही थी. ये 1995 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. इसके ठीक अगले ही साल, 1996 में दिवाली पर आई आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' भी उस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. लेकिन 1997 में दिवाली पर आई 'दिल तो पागल है' ये कमाल नहीं कर पाई. लेकिन फिर लगातार दो साल दो फिल्मों ने ये कमाल दोहराया. 1998 में शाहरुख की 'कुछ कुछ होता है' और 1999 में सलमान खान की 'हम साथ-साथ हैं' अपने-अपने साल की सबसे बड़ी फिल्में रहीं.

Advertisement
दिवाली पर आई फिल्में बनीं, साल की सबसे कमाऊ फिल्म

नई सदी में ये कमाल सिर्फ दो बार हुआ और दोनों बार ये काम शाहरुख की फिल्मों ने किया. 2004 में उनकी दिवाली रिलीज 'वीर जारा', साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी. और 2007 में 'ओम शांति ओम' वो आखिरी दिवाली रिलीज थी जो साल की सबसे बड़ी हिट बनी. इसके बाद से दिवाली पर आई फिल्में साल की सबसे कमाऊ फिल्में नहीं बन पाई हैं.

दो फिल्में मिलकर तोड़ेंगी 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड?
2024 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड अबतक राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री 2' के नाम है. 627 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन करने वाली ये फिल्म, इस साल की ही नहीं, बल्कि ऑल टाइम सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म भी है.

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' दोनों एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई करने का दम भी है. अजय देवगन की फिल्म से, 'भूल भुलैया 3' के मुकाबले बेहतर कमाई की उम्मीद है. जबकि कार्तिक की फिल्म से उम्मीद है कि जिस तरह का स्क्रीन काउंट इसे मिल रहा है, ये अपनी जगह पर हिट तो जरूर साबित हो.

हालांकि, दोनों फिल्मों में सिर्फ अपने दम पर 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ने का दम तो नहीं नजर आ रहा. फिर भी ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार के दोनों दिवाली रिलीज मिलकर भी साल की टॉप फिल्म 'स्त्री 2' से ज्यादा कमा पाती हैं या नहीं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Odisha Crime: एनेस्थीसिया का ओवरडोज देकर पत्नी की हत्या, पति, दो गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ्तार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now