समांथा-चैतन्य के तलाक पर मंत्री का विवादित बयान, भड़के नागार्जुन-एनटीआर चुप नहीं बैठेंगे

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

साउथ फिल्मों के तमाम बड़े एक्टर्स और सेलेब्रिटीज, तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा के विरोध में उतर आए हैं. सुरेखा ने बुधवार को तेलुगू सिनेमाके टॉप कलाकारसमांथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के डिवोर्स पर बयान दिया था जो बड़े विवाद की जड़ बन चुका है.

चैतन्य और समांथा ने अक्टूबर 2021 में अपने डिवोर्स की अनाउंसमेंट शेयर की थी. दोनों एक्टर्स ने फैन्स और मीडिया से मुश्किल दौर में प्राइवेसी और सपोर्ट की रिक्वेस्ट भी की थी. इस साल की शुरुआत में चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला के साथ सगाई की है. मगर उनकी पिछली शादी एक बार फिर से विवादों में आ गई है.

क्या है ताजा विवाद?
तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को अपने पॉलिटिकल राइवल, भारत राष्ट्र समिति पार्टी के चीफ के.टी. रामा राव (KTR) को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने KTR पर कई आरोप लगाए और उनके कैरेक्टर को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया. इसी कड़ी में बोलते हुए सुरेखा ने यहां तक कह दिया कि उन्हें लगता है कि समांथा-चैतन्य का डिवोर्स भी उन्हीं की वजह से हुआ है.

Advertisement

सुरेखा का बयान आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. चैतन्य के पिता सीनियर तेलुगू एक्टर नागार्जुन ने सुरेखा के बयान पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखी. मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए नागार्जुन ने लिखा, 'राजनीति से दूर रहने वाले मूवी स्टार्स की जिंदगियों को अपने विरोधियों की आलोचना के लिए इस्तेमाल मत कीजिए. कृपया दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठीं महिला के तौर पर, हमारे परिवार पर आपके कमेंट्स पूरी तरह से गैर जरूरी और गलत हैं. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं तुरंत अपना बयान वापस लीजिए.'

नागार्जुन की पत्नी, चैतन्य की सौतेली मां अमाला अक्किनेनी ने भी सुरेखा के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने सुरेखा के बयान को 'शर्मनाक' बताया. पॉलिटिकल लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए अमाला ने लिखा, 'आप अगर इंसानों की सभ्यता में विश्वास करते हैं तो प्लीज अपने नेताओं पर लगाम लगाइए और अपनी मंत्री को, मेरे परिवार से माफी के साथ अपना जहरीला बयान वापस लेने को कहिए. इस देश के नागरिकों को प्रोटेक्ट कीजिए.'

मंत्री के बयान के खिलाफ उतरे साउथ स्टार्स
तेलुगू सिनेमा के बड़े स्टार जूनियर एनटीआर ने इस पूरी घटना पर बहुत सख्ती से रिएक्ट किया और उन्होंने कोंडा सुरेखा की कड़ी आलोचना की. सोशल मीडिया पोस्ट में एनटीआर ने लिखा, 'लोगों की निजी जिंदगियों को पॉलिटिक्स में घसीटना, नीचे गिरने का नया स्तर है. पब्लिक फिगर्स, खासकर वे जो आपकी तरह जिम्मेदार पोजीशंस पर हैं, उन्हें मर्यादा और निजता का सम्मान, बनाकर रखना चाहिए. इधर उधर निराधार बयान देते फिरना निराशाजनक है, खासकर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर. दूसरे हमारे खिलाफ निराधार आरोप लगाते फिरेंगे तो हम चुपचाप नहीं बैठेंगे. हमें इन सब चीजों से ऊपर उठना चाहिए और एक दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना चाहिए. चलिए ये सुनिश्चित करते हैं कि हमारा समाज, लोकतांत्रिक भारत में इस तरह के लापरवाह बर्ताव को नॉर्मलाइज नहीं करेगा.'

Advertisement

'नेचुरल स्टार' कहे जाने वाले तेलुगू स्टार नानी ने भी सुरेखा के बयान के खिलाफ कड़े शब्द इस्तेमाल किए. उन्होंने लिखा, 'नेताओं को ये सोचते देखना कि वो किसी भी तरह की बकवास करके बाख निकलेंगे, घिनौना है. जब आपके शब्द इतने गैर जिम्मेदार हैं तो ये आशा करना हमारी बेवकूफी है कि आप अपने लोगों के लिए किसी तरह की जिम्मेदारी रखेंगे. ये सिर्फ एक्टर्स या सिनेमा की बात नहीं है. ये किसी पॉलिटिकल पार्टी की बात नहीं है. इतने सम्माननीय पद पर मौजूद किसी भी व्यक्ति के लिए मीडिया के सामने इस तरह के निराधार बयान देना और ये सोचना कि ऐसा चल जाएगा, हरगिज ठीक नहीं है. हम सबको इस प्रैक्टिस की निंदा करनी चाहिए जो हमारे समाज में गलत संदेश देती हो.'

साउथ के सीनियर एक्टर प्रकाश राज ने सुरेखा के बयान पर रियेक्ट करते हुए लिखा, 'क्या बेशर्मी भरी राजनीति है... फिल्मों में काम करने वाली महिलाएं किसी से छोटी होती हैं?' साउथ की बड़ी एक्ट्रेस मंचू लक्ष्मी प्रसन्ना ने लिखा, 'ये बेहद निराशाजनक है कि जब भी किसी नेता को अटेंशन चाहिए होती है, वो एक्टर्स के नाम का इस्तेमाल करने लगते हैं. ये बहुत गुस्सा दिलाने वाली बात है!'

Advertisement

कोंडा सुरेखा ने अपने बयान को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई खेद नहीं जाहिर किया है. उधर नए दिन की शुरुआत के साथ ही साउथ के बड़े एक्टर्स ने सुरेखा के बयान के खिलाफ आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. अब देखना है कि ये मामले में अब आगे क्या होता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

LIVE: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- आपने कुछ नहीं किया

Breaking News Live Update 3 October 2024: दिल्ली की बात करें तो 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 3 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी. दोपहर 3 बजे आतिशी दादरी के बाढड़ा में जनसभा करेंगी, उनका हिसार जान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now