बांग्लादेशी एडल्ट स्टार से शिल्पा शेट्टी के पति का कनेक्शन? बोले- लीगल एक्शन लूंगा

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

बांग्लादेश जो बीते दिनों तख्तापलट की वजह से चर्चा में था, वहां की एडल्ट एक्ट्रेस रिया बर्डे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रिया पर आरोप है कि वो फर्जी तरीके से भारत में रह रही है और वो मूल रूप से बांग्लादेश की है. ये भी सामने आया था कि एक्ट्रेस का कनेक्शन शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा से भी है. रिया राज की प्रोडक्शन कंपनी में काम भी कर चुकी हैं.

इस पूरे मामले पर राज कुंद्रा ने बयान जारी कर अपनी सफाई पेश की है. राज ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे गलत और बेबुनियाद बताया है. साथ ही कहा कि इन गलत बातों ने उन्हें बहुत परेशान किया है.

राज कुंद्रा ने दीसफाई

राज ने कहा, 'हाल ही में मेरे बारे में झूठे आरोप फैलाने वालों से मैं बहुत परेशान हूं. इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक व्यक्ति, जो कथित रूप से अवैध अप्रवासी है, मेरे लिए काम करती थी या मेरी किसी कथित प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ी थी. मैं साफ कर दूं - मैं इस व्यक्ति से कभी नहीं मिला, न ही मैंने कभी किसी ऐसी प्रोडक्शन कंपनी का मालिक रहा हूं या उससे जुड़ा रहा हूं जिसके लिए इस व्यक्ति ने काम किया हो.'

Advertisement

इस सभी आरोपों को निराधार बताते हुए राज ने कहा, 'ये निराधार दावे न केवल मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि सनसनी फैलाने और मीडिया में चर्चा के लिए मेरे नाम का गलत उपयोग करने की भी कोशिश कर रहे हैं. मैंने हमेशा अपना बिजनेस पूरी ईमानदारी से किया है, और मैं ऐसे झूठे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करूंगा.'

लीगल एक्शन लेंगे राज, करेंगे मानहानिका दावा

राज के वकील प्रशांत पाटिल ने बताया कि वो इस मामले में लीगल एक्शन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. वो बोले, 'सोशल, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में कुछ ऐसी खबरें हैं कि कुछ कथित अवैध अप्रवासी मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. फर्जी रिपोर्ट में कथित आरोपियों को मेरे क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की प्रोडक्शन टीम से जोड़ा जा रहा है. ये भ्रम फैलाने वाला है और मेरे क्लाइंट को बदनाम करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया है. मेरे क्लाइंट का नाम एक विवादास्पद मामले में घसीटने का साफतौर से गुप्त एजेंडा है, जिसके साथ मेरे क्लाइंट का कोई लेना देना नहीं है. सोशल मीडिया पर इस तरह की कंट्रोवर्शियल चीजें फैलाने के लिए, मेरे क्लाइंट इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत तुरंत साइबर क्राइम मुंबई पुलिस के अंदर आपराधिक मामला दर्ज करा रहे हैं.'

Advertisement

प्रशांत पाटिल ने आगे कहा, 'मैं राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का वकील होने के नाते आम जनता को बता देना चाहता हूं कि मेरे क्लाइंट्स को बदनाम करने के इरादे से फर्जी कहानी रचने वाले अपराधियों पर आपराधिक कानून के कड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. हम ऐसे बदमाशों की तुंरत गिरफ्तारी करने की मांग करेंगे. इस फर्जी खबर को रिपोर्ट करने वाले मीडिया हाउस के खिलाफ माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय में 100 करोड़ रुपये की मानहानि का अलग से मुकदमा चलाया जाएगा.'

बता दें, रिया बर्डे एडल्ट इंडस्ट्री में आरोही बर्डे के नाम से मशहूर है. उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाने के आरोप में हिल लाइन पुलिस ने 26 सितंबर को उल्हासनगर से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 465, 468, 479, 34 और 14ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

SL vs NZ 2nd Test Highlights: श्रीलंका ने रचा इतिहास... 15 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत, इस डेब्यूटेंट खिलाड़ी ने काटा गदर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now