Scam 2010- नया स्कैम खोलने जा रहे हंसल मेहता, इस बार आएगा द सुब्रत रॉय सागा

4 1 34
Read Time5 Minute, 17 Second

सोनी लिव की स्कैम सीरीज एक बड़ी फ्रैंचाइजी बन चुकी है. 'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के बाद अब इस शो का तीसरा सीजन अनाउंस कर दिया गया है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और हंसल मेहता इस बार सुब्रत रॉय सहारा की कहानी लेकर आ रहे हैं और इसका टाइटल है 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा'.

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर 'स्कैम 2010' का अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली एक जानकारी भी दी.

फिर से डायरेक्टर की कुर्सी पर लौट रहे हंसल
हंसल ने बताया की तीसरे सीजन को वो फिर से खुद डायरेक्ट करने वाले हैं. बता दें, हर्षद मेहता की कहानी लेकर आए 'स्कैम 1992' को हंसल ने खुद डायरेक्ट किया था. वहीं, अब्दुल करीम तेलगी की कहानी पर बेस्ड 'स्कैम 2003' के डायरेक्टर उनके बेटे, जय मेहता थे.

स्कैम के पहले सीजन में प्रतीक गांधी ने लीड रोल निभाया था और उनके काम को बहुत पसंद किया गया था. दूसरे सीजन में गगन देव रियार ने अब्दुल करीम तेलगी का किरदार निभाया. उनके काम को तो बहुत तारीफ मिली, मगर 'स्कैम 2003' उस लेवल पर ऑडियंस को एंटरटेन नहीं कर पाया, जैसा 'स्कैम 1992' ने किया था. इस बार शो में लीड कौन होगा ये जानकारी अभी मेकर्स ने शेयर नहीं की है.

Advertisement

कौन थे सुब्रत रॉय?
सुब्रत रॉय, सहारा ग्रुप के फाउंडर थे, जिन्हें बाद में इन्वेस्टर फ्रॉड के लिए अरेस्ट किया गया था. 2014 में उन्हें 10 हजार करोड़ का बकाया न चुकाने के लिए जेल भेजा गया था. दो साल जेल में रहने के बाद, सुब्रत 2016 में पैरोल पर बाहर आए थे मगर जब SEBI (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज ब्यूरो ऑफ इंडिया) ने सुप्रीम कोर्ट से पैरोल कैंसिल करने की अपील की तो उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया.

क्या था सुब्रत रॉय का 'स्कैम'?
सुब्रत रॉय ने 1978 में सिर्फ 2000 रुपये से अपना बिजनेस शुरू किया था. उन्होंने कई चिट-फंड स्कीम शुरू कीं और गरीबी में जी रहे बहुत सारे लोगों से करोड़ों रुपये की इन्वेस्टमेंट जुटाने में कामयाब रहे, जिन्हें बैंकिंग के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी. 2010 में जब SEBI ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया, तो पाया कि उन्होंने तीन करोड़ लोगों से 24 हजार करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे.

खुद को 'सहारा श्री' कहने वाले सुब्रत रॉय सहारा को टाइम्स मैगजीन ने इंडियन रेलवे के बाद 'दूसरा सबसे बड़ा एम्प्लॉयर' घोषित किया था. पॉलिटिक्स और बॉलीवुड में बड़े कनेक्शन रखने वाले सुब्रत का बिजनेस 90 के दशक में बहुत तेजी से बढ़ा. 2004 में उनके बेटे की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज गेस्ट बनकर पहुंचे थे.

Advertisement

2014 में इस आरोप के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया कि सहारा इंडिया परिवार ने अपने इन्वेस्टर्स के साथ हजारों करोड़ का फ्रॉड किया है. नवंबर 2023 में कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण उनकी मौत हुई थी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

WTC Final Latest Scenario: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में मचाई खलबली, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, जानें ताजा समीकरण

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now