IND vs AUS 2nd Test Day 2 Score LIVE- एड‍िलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेल‍िया 337 पर ऑलआउट, म‍िली इतने रनों की लीड, ट्रेव‍िस हेड ने जड़ा शतक

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs Australia 2nd Test Live Cricket Score Day 2: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 6 द‍िसंबर से एड‍िलेड में शुरू हुआ. आज (7 दिसंबर) मैच का दूसरा दिन है. भारतीय टीम इस प‍िंंक बॉल टेस्ट मेंपहली पारी में 180 रनों पर स‍िमट गई. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह उसे 157 रनों की लीड म‍िली है.

अब ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम बल्लेबाजी कर रही है. नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड विकेट पर मौजूद हैं. ट्रेव‍िस हेड ने मुकाबले के जरिएअपना आठवां टेस्ट शतक (140 रन)जड़ा. वहीं भारत के ख‍िलाफ उनका यह दूसरा टेस्ट शतक है. ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर इस समय 330 रनोंको पार कर चुकाहै. इस तरह उसकी लीड 150 रन से ज्यादा है. उसके 8विकेट ग‍िर चुके हैं.इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रह‍िए...हम लगातार इस स्टोरी को अपडेट कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेल‍िया के 9विकेट ग‍िरे
भारत के 180 रनों के जवाब में पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेल‍िया ने सधी शुरुआत की. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंड‍िया को पहली सफलता द‍िलाई. उस्मान ख्साजा 13 रन बनाकर आउट हुए. वह स्ल‍िप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेल‍िया का पहला व‍िकेट 24 रन के स्कोर पर ग‍िरा.

वहीं मैच के दूसरे द‍िन (7 द‍िसंबर)भारत को दूसरी सफलता भी जसप्रीत बुमराह ने द‍िलाई. बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को (39)रन पर पंत के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद ऑस्ट्रेल‍िया के स्कोरकार्ड में महज 12 रन और जुड़े और स्टीव स्म‍िथ भी बुमराह के जाल में फंसकर पंत को कैच थमा बैठै. स्म‍िथ के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 168 तक ले गए, लेकिन यहीं लाबुशेन (64) नीतीश रेड्डी की गेंद पर गली में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे. म‍िचेल मार्श (9) रन बनाकर अश्व‍िन की गेंद पर ऋषभ पंत की गेंद पर कैच आउट हुए.

Advertisement

भारतीय टीम को चार सफलता जसप्रीत बुमराह ने द‍िलाई, वहीं नीतीश रेड्डी और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को 1-1 सफलता म‍िली.

विकेट पतन: 1-24 (उस्मान ख्वाजा, 10.6 ओवर), 2-91 (नाथन मैकस्वीनी, 36.1 ओवर),3-103 (स्टीवन स्मिथ, 40.1 ओवर),4-168 (मार्नस लाबुशेन, 54.3 ओवर),5-208 (मिचेल मार्श, 63.4 ओवर), 6-282 (एलेक्स कैरी, 76.6 ओवर),7-310(ट्रेविस हेड, 81.4ओवर),8-332 (पैट कमिंस, 84.6 ओवर), 9-332 (मिशेल स्टार्क, 85.1 ओवर)

भारत की पहली पारी में स्टार्क ने लिए 6 विकेट

भारतीय टीम पहली पारी में महज 180 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, ज‍िन्होंने 42 रनों की पारी खेली. वहीं म‍िचेल स्टार्क ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 व‍िकेट झटके. वहीं 2 स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कम‍िंस को 2-2 विकेट मिले. नीतीश रेड्डी के अलावा केएल राहुल (37), शुभमन गिल (31) और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (22) रनों ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया. विराट कोहली (7) और रोहित शर्मा (3) फ्लॉप रहे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test Day 1 Live:एड‍िलेड टेस्ट का पहला द‍िन ऑस्ट्रेल‍िया के नाम, म‍िचेल स्टार्क ने गेंदबाजी में काटा गदर

starc

भारत ने पर्थ टेस्ट में दर्ज की थी शानदार जीत
टीम इंड‍िया ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. अब दोनों टीमों के बीच यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा. वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं.

यह भी पढ़ें: स्टार्क का 'छक्का' और एड‍िलेड टेस्ट में फंस गई टीम इंड‍िया? 5 पॉइंट में समझें पहले दिन की कहानी

Advertisement

प‍िछली दो सीरीज जीती है भारतीय टीम
भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारु टीम को उसी के घर में लगातार हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है.भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे.

एड‍िलेड टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

एड‍िलेड टेस्ट के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीतबुमराह, मोहम्मद सिराज

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Video: ये कश्मीर नहीं हरियाणा है... कई जिलों में जमकर पड़े ओले, सड़कें भी हो गईं सफेद; बारिश ने छुड़ाई कंपकंपी

डिजिटल डेस्क, हिसार। पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड की चपेट में है। जहां एक ओर हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, दिल्ली-पंजाब और हरियाणा व उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है।

element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("embedded_videos doc_video posrel_mini")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("ytp-title-channel-logo")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("doc_video")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("dm-video")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("posrel_mini")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("related_videos")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("relativeNews")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("thumb_img")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("related-full")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("lazy-hidden")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("js-also-read")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("wdt_top_comments")) .forEach(element => element.remove()); //Array.from(document.getElementsByClassName("twitter-tweet-rendered")) // .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("pageadd custom_second_para")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("newbyeline")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("article_content_img")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("parent_also_read")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("wp-block-embed")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("read-story-article")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("desk-ad-bg-container")) .forEach(element => element.remove()); $( 'p:empty' ).remove(); $('p').each(function() { const $this = $(this); if($this.html().replace(/\s| /g, '').length === 0) $this.remove(); });

Subscribe US Now