सीट नंबर-222, नोटों की गड्डी, सवालों के घेरे में सिंघवी... पढ़ें- राज्यसभा के नोटकांड की पूरी कहानी

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

राज्यसभा में शुक्रवार को जमकर बवाल हो गया. कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिलने से बीजेपी ने खूब हंगामा किया. बीजेपी ने इसे बेहद गंभीर मामला बताया और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई. कांग्रेस ने आरोप साबित होने से पहले ही सांसद का नाम सार्वजनिक करने पर आपत्ति जताई. जानिए राज्यसभा के नोटकांड की पूरी कहानी...

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है. शुक्रवार सुबह जैसे ही सदन की शुरुआत हुई तो राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, कल जब सुरक्षा कर्मचारी नियमित जांच कर रहे थे तो उन्हें सीट नंबर 222 पर 500 रुपए के नोटों की गड्डी रखी मिली. ये सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है.

अभी तक किसी ने नहीं किया कैश पर दावा

धनखड़ ने आगे कहा, परंपरा के अनुसार जांच का आदेश दिया गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि करेंसी नोट असली थे या नकली. गड्डी में 500 रुपये के नोट हैं. यह मेरा कर्तव्य था और मैं सदन को सूचित करने के लिए बाध्य हूं. यह एक नियमित जांच है, जो रोजाना की जाती है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि कोई करेंसी नोटों पर दावा करेगा, लेकिन अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा, क्या लोग इस तरह नोटों की गड्डी भूल सकते हैं?

Advertisement

जांच से पहले नाम बताने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

उसके बाद सदन में हंगामा हो गया और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सभापति को जांच पूरी हुए बिना सदस्य का नाम नहीं बताना चाहिए था. वहीं, सदन के नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह कुछ मुद्दों पर उत्सुकता दिखा रहा है. जबकि अन्य मुद्दों पर पर्दा डालना चाहता है. नड्डा ने कहा, मामला गंभीर है और विपक्ष और सत्ता पक्ष को विभाजित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह सदन की गरिमा पर हमला है.

खड़गे ने आपत्ति जताई और पलटवार करते हुए कहा, नड्डा जी क्यों कह रहे हैं कि हम मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.. आप ऐसा करते है, हम ऐसा नहीं करते हैं.

नाम लेने पर आपत्ति क्यों?

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने पूछा, नाम लेने पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए? सभापति ने सीट संख्या और उस पर बैठने वाले सदस्य के बारे में बताया है. इसमें समस्या क्या है? उन्होंने कहा कि सदन में नोटों की गड्डा लेकर आना उचित नहीं है. उन्होंने कहा, इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कहा कि यह गंभीर मुद्दा है. हम नहीं जानते कि उस तरफ और क्या मिल सकता है. गोयल ने किसी का नाम लिए बिना विपक्ष पर 'फर्जी नैरेटिव' की आड़ में संसद को बाधित करने का आरोप लगाया. गोयल ने कहा, हम सत्र दर सत्र देख रहे हैं. फर्जी नैरेटिव, फर्जी विचारों पर विपक्ष के नेता और अनैतिक गठबंधन के नेताओं ने सदन को रोक दिया है. उन्होंने कहा, वे विदेशी रिपोर्टों पर आधारित अपनी कहानी सुनाते हैं और सदन को रोकते हैं. क्या इसमें भी कोई साजिश है? लोगों को फर्जी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए होने वाले लेन-देन के बारे में चिंता करनी होगी.

Advertisement

गोयल ने सुझाव दिया है कि एक सामान्य नियम बनाया जाना चाहिए. उसके बाद नड्डा ने सुझाव दिया कि सदन को एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए जिसमें कहा गया हो कि सदन की कार्यवाही कभी बाधित नहीं होनी चाहिए.

सिंघवी ने की जांच की मांग

कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने सफाई दी और कहा, ये मेरे पैसे नहीं हैं. मेरे लिए यह गंभीर और हास्यास्पद दोनों ही तरह का मामला है. गुरुवार को मैं सिर्फ तीन मिनट के लिए सदन आया था. दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में दाखिल हुआ और एक बजे भोजनावकाश हो गया. सिर्फ तीन मिनट सदन में रहा और फिर डेढ़ बजे तक सांसद अयोध्या प्रसाद रेड्डी के साथ कैंटीन में भोजन किया. फिर सुप्रीम कोर्ट लौट आया. क्योंकि एक जरूरी मामले की सुनवाई थी. सुरक्षा चूक के बारे में पूरी जांच की जानी चाहिए.

सिंघवी बोले- लॉक सिस्टम देना चाहिए

कांग्रेस सांसद सिंघवी ने आगे कहा, जब मैं राज्यसभा जाता हूं तो सिर्फ 500 रुपये का एक नोट लेकर आता हूं. इसके बारे में अभी पहली बार सुना. उन्होंने एक्स पर लिखा, मैं दोपहर 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा रहा और फिर संसद से बाहर चला गया. मैं कल सदन में कुल तीन मिनट रहा और संसद में 30 मिनट रहा. मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है. निश्चित रूप से इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे आ सकते हैं और किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं. सदन में सबकी सीट तय होनी चाहिए. सीट पर ग्लास से घिरा ऐसा लॉक सिस्टम होना चाहिए जिसकी चाभी सिर्फ उसी सदस्य के पास हो. ताकि सभी सदस्य सिर्फ अपनी तय सीट पर ही बैठें. अब सीटें भी खतरनाक हो गई है.

Advertisement

कैसे अंदर पहुंच गई गड्डी, खंगाले जा रहे कैमरे?

राज्य सभा में पांच सौ के नोटों की गड्डी मिलने के मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. जांच समिति में सुरक्षा एजेंसियों, राज्य सभा सचिवालय के अधिकारियों के साथ ही कुछ वरिष्ठ सांसदों को भी रखा जा सकता है. सदन में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को निकाला जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि यह गड्डी कैसे आई.

संसद में कैसे होती है जांच?

दरअसल, संसद सत्र के दौरान हर दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन की एंटी सैबोटेज जांच होती है. सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भी यह जांच की जाती है. जांच के दौरान कई बार चश्मा, मोबाइल, डायरी जैसी चीजें मिलती हैं जो सांसद भूलवश छोड़ जाते हैं. इन्हें राज्य सभा सचिवालय के लॉस्ट एंड फाउंड काउंटर पर जमा करा दिया जाता है. एंटी सैबोटेज जांच हुई तो सीट नंबर 222 पर पांच सौ के नोटों की गड्डी मिली.

चूंकि, रकम बड़ी है. यानी करीब पचास हजार रुपए. लिहाजा तुरंत इसकी जानकारी राज्यसभा सचिवालय को दी गई और गड्डी लॉस्ट एंड फाउंड में जमा कर दी गई. इसके बाद राज्य सभा के सभापति को सूचित किया गया. यह सीट कांग्रेस के तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. हालांकि, सिंघवी ने इस गड्डी के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है.

Advertisement

पहले संसद में लहराई जा चुकी गड्डियां

नए सदन के भीतर इतनी बड़ी संख्या में नोट मिलने का यह पहला मामला है. इससे पहले यूपीए सरकार के दौरान न्यूक्लियर डील पर सीपीएम के समर्थन वापस लेने पर विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के सांसदों ने नोटों की गड्डियां लहराई थीं. उनका आरोप था कि विश्वास मत के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने के लिए उन्हे्ं यह घूस की तौर पर दी गई थी. तत्कालीन स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने इसकी जांच के लिए एक समिति बनाई थी. कितनी नगद राशि सदन में लेकर जा सकते है इस पर कोई नियम नहीं है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Jamin Registry: बिहार में जमीन रजिस्ट्री में आई बड़ी समस्या, इस जिले के अधिकारियों ने बताई परेशानी

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, बेगूसराय। Bihar News: बेगूसराय जिले में निबंधन की आनलाइन प्रक्रिया सुस्त चल रही है। मैनुअल प्रक्रिया में जहां एक ही दिन में क्रेता-विक्रेता को निबंधन कार्यालय से फुर्सत मिल जाती थी और दस्तावेज मिल जाते थे, अब जांच-दर-ज

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now