सीरिया में असद शासन के हाथ से निकला एक और शहर, हामा पर विद्रोही गुट ने किया कब्जा

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

सीरिया में बशर अल-असद शासन को एक और बड़ा झटका लगा है. यहां विद्रोही समूहों ने अब हामा शहर पर कब्जा कर लिया है. सीरिया का यह एक सेंट्रल शहर है, जो अलेप्पो के बाद अहम माना जाता है. सीरियाई सेना ने ऐलान किया कि वे शहर को खाली कर चुके हैं, ताकि आम लोगों की जान बचाई जा सके. असद की आर्मी को रूस का समर्थन है, और वे लगातार विद्रोहियों पर हमले कर रहे हैं.

विद्रोही समूहों के कमांडर हसन अब्दुल गनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके योद्धा हामा में प्रवेश करने लगे हैं. मंगलवार से ही शहर को घेरते हुए विद्रोहीने रातभर भीषण लड़ाई की, जिसमें रूसी वायुसेना ने सीरियाई सेना को समर्थन दिया, और विद्रोहियों परहमले किए.

यह भी पढ़ें: सीरिया: विरासत की सत्ता, 24 साल से शासन और 12 साल से झेल रहे बगावत... जानें कौन हैं बशर अल-असद

हामा चौथा शहर, जहां अब विद्रोही का कब्जा

सिर्फ एक सप्ताह में विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर नियंत्रण स्थापित कर लिया, और अब चौथे सबसे बड़े शहर पर भी कब्जा कर लिया है."

विरोधी समूहों ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में अपनी एनक्लेव से दक्षिण की ओर बढ़ते हुए, पिछले सप्ताह अलेप्पो पर कब्जा किया और मंगलवार को हामाके उत्तर में प्रमुख पहाड़ियों तक पहुंच गए थे. उसके बाद उन्होंने शहर के पूर्व और पश्चिम के किनारों की ओर बढ़ना शुरू किया था.

Advertisement

विद्रोही और सेना के बीच हिंसक झड़पें

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, बुधवार को देर रात विद्रोही समूह ने हामा शहर को तीन तरफ से घेर लिया था. संस्थान के मुताबिक, "रात के दौरान विद्रोहियों और असद शासन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़पें हुईं."

अब विद्रोही के टार्गेट पर आ सकता है Homs शहर

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हामा अलेप्पो से राजधानी डमास्कस की तरफ एक तिहाई दूरी पर है और इस शहर पर कब्जा इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि विद्रोही अब Homs शहर की तरफ बढ़ सकते हैं - एक अहम सेंट्रल शहर,जो कि सीरिया के सबसे बड़ी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ता है.

यह भी पढ़ें: भागते लोग, हर तरफ तबाही... सीरिया में रूस की बमबारी से नहीं रुक रहे विद्रोही, टारगेट पर कौन से शहर?

Homs शहर पर कब्जा विद्रोही समूह के लिए एक बड़ी जीत साबित हो सकती है, जो कि अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों वाले दो प्रमुख शहरों मुहरदा (जहां ईसाई समुदाय की बड़ी आबादी रहती है) और सलामिया (जहां इस्माइली मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं) पर कब्जा करने के लिए अहम साबित हो सकता है. इसके बाद वे तटीय इलाके की तरफ बढ़ सकते हैं, जो कि असद शासन के लिए समर्थन का प्रमुख आधार है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जिंदा मुर्गा 420 रुपये किलो! महंगाई से बेहाल पाकिस्तान, अवाम की थाली से चिकन गायब

Pakistan Chicken Rate: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस वक्त गंभीर संकट से गुजर रही है. जाहिर है, महंगाई की सबसे तगड़ी मार पाकिस्तानी अवाम पर पड़ी है. उनकी थाली से दिन-ब-दिन सामान कम होता जा रहा है. आटा और सब्जियों की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ. अब प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now