महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी सरकार, यूपी उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? क्या कहते हैं Exit Polls

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो गई है. महाराष्ट्र में जहां 288 सीटों के लिए मतदान हुआ, वहीं झारखंड में बुधवार (20 नवंबर) को दूसरे फेज के तहत 38 सीटों पर वोटिंग हुई. दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इससे पहले Exit Polls के आंकड़े सामने आ गए हैं.

सबसे पहले बात 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र की करें तो MATRIZE, Chanakya Strategies और JVC अपने एग्जिट पोल में महायुति को बढ़त मिलने का अनुमान लगा रहे हैं. वहीं, झारखंड में भी एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. उधर, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक यूपी में बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है.

महाराष्ट्र में किसे फायदा, किसे नुकसान? ये हैं Exit Polls के आंकड़े

- MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी खेमा MVA को 110-130 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 8-10 सीटें जाने का अनुमान है.

Advertisement

- Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 152 से 160 सीटें तो MVA गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं, अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं.

- JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 159 सीटें, एमवीए को 116 और अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. बात मराठवाड़ा रीजन की करें तो यहां 46 सीटों में से 19 सीटें महायुति को, 25 सीटें एमवीए को तो 2 सीटें अन्य को मिल सकती हैं. ठाणे-कोंकण में महायुति को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. यहां 39 सीटों में से महायुति को 25, एमवीए को 11 तो अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.

झारखंड में कौन मारेगा बाजी?

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग हुई. पहले फेज में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि बाकी 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. झारखंड में मुकाबला NDA (भाजपा-एजेएसयू) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो, कांग्रेस) के बीच है. भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए कई वादे किए हैं, जबकि हेमंत सोरेन सरकार अपनी सत्ता बनाए रखने की कोशिश में है. झारखंड चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल में NDA को बढ़त मिलती दिख रही है.

- MATRIZE एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 42-47 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक को 25-30 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को 1-4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

Advertisement

- CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए गठबंधन को 45-50 सीटें मिल सकती हैं. INDIA ब्लॉक को 35-38 सीटें तो अन्य को 03-05 सीटें मिलने की उम्मीद है.

- JVC के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 40-44 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, INDIA ब्लॉक को 30-40 सीटें मिल सकती हैं. अन्य की बात करें तो उनके खाते में सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है.

- सी वोटर ने अपने सर्वे में कड़े मुकाबले वाली 20 सीटों को शामिल नहीं किया है. लिहाजा 81 में से 20 सीटों को छोड़कर यानी 61 सीटों पर सी-वोटर ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है. इसके मुताबिक एनडीए को 61 में से 34 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, INDIA ब्लॉक को 61 में से 26 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है. अगर बची हुई 20 सीटों में से सभी एनडीए को मिल जाती हैं तो उनकी सीटें बढ़कर 54 हो सकती हैं और एनडीए की सरकार बन जाएगी. अगर ये 20 सीटें INDIA ब्लॉक के खाते में चली जाती हैं तो उनकी सीटों की संख्या 46 हो जाएगी. इस लिहाज से INDIA ब्लॉक दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगा. अगर इसमें से आधी-आधी यानी 10-10 सीटें दोनों दलों को मिल जाती हैं, तो एनडीए की सीटें 44 और INDIA ब्लॉक की सीटें 36 हो जाएंगी.

Advertisement

यूपी में चलेगा सपा का सिक्का या 'कमल' करेगा कमाल?

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग हुई. इन 9 सीटों को लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. JVC के एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा को 3 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं, MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Mahagama Vidhan Sabha Seat: महागामा में कौन मारेगा बाजी? अशोक कुमार और दीपिका पांडेय के बीच टाइट फाइट

डिजिटल डेस्क, महागामा। महागामा में इस बार मुकाबला (Mahagama Vidhan Sabha Seat Result 2024) काफी रोचक है। यहां से बीजेपी के अशोक कुमार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से दीपिका पांडेय सिंह ताल ठोक रही हैं। JLKM ने इस सीट पर जवाहर लाल यादव क

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now