Sambhal Update- संभल में 4 मौतों के बाद सन्नाटा, रात भर चली छापेमारी, 21 हिरासत में, 30 थानों की पुलिस का पहरा

<

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा 12वीं तक के स्कूल भी आज बंद हैं. पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए रातभर छापेमारी की. अबतक एक महिला समेत 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालात को काबू में करने के लिए 30 थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन उपद्रवियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मुरादाबाद रेंज की डीआईजी मुनीराज ने बताया कि 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें दो महिलाएं हैं. जिनके खिलाफ सबूत मिलेंगे, उनको गिरफ्तार किया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रविवार को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिनमें चार सीनियर अधिकारी हैं. बता दें कि इस हिंसा में अबतक चार लोगों की मौत हो चुकीहै.

डीआईजी के मुताबिक, पुलिस ने उपद्रवियों को पकड़ने के लिए रात भर छापेमारी की है. इस दौरान अलग-अलग जगहों से कुछ अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. हालांकि रविवार सुबह की घटना के बाद कोई दूसरी घटना सामने नहीं आई है. उन्होंने ये भी बताया कि संभल के हिंसा प्रभावित इलाके में पूरे मुरादाबाद रेंज के 30 थानों की पुलिस तैनात है.

Advertisement

मस्जिद के अंदर पहले सर्वे के बाद से हालात तनावपूर्ण

संभल में मंगलवार से ही तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. दरअसल स्थानीय कोर्ट ने एक याचिका पर जामा मस्जिद के अंदर सर्वे का आदेश दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि ये जामा मस्जिद हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी. इसके बाद रविवार को प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी और पुलिस पर जमकर पथराव किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठियों का इस्तेमाल किया.

हिंसा में शामिल लोगों को उकसाया गया: अधिकारी

मुरादाबाद संभागीय आयुक्त ने कहा, "सर्वेक्षण शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, लेकिन कुछ लोग मस्जिद के पास एकत्र हो गए और नारे लगाने लगे. जब पुलिस ने इलाके को खाली कराने का प्रयास किया, तो भीड़ में शामिल उपद्रवियों के एक समूह ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हिंसा में शामिल लोगों को उकसाया गया था, जिनका उद्देश्य शांति को बाधित करना था. उपद्रवी धीरे-धीरे हिंसक होते गए. उन्होंने पुलिस को निशाना बनाना शुरू कर दिया.''

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अपनी हीरोइनों के हाथ पर थूकते थे आमिर खान? जब पकड़ी गई चोरी; तो दिया ये लॉजिक

Aamir Khan Spits On Heroines Hands: हिंदी सिनेमा के बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल से ज्यादा समय हो चुका है और वे अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री की क

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now