संभल में आगजनी और पत्थरबाजी के बीच ढाई घंटे तक हुआ जामा मस्जिद का सर्वे, पुलिस सुरक्षा में मस्जिद से बाहर लाए गए वकील विष्णु शंकर जैन

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के लिए टीम के पहुंचने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिससे वहां तनाव फैल गया. करीब ढाई घंटे तक मस्जिद के अंदर सर्वे करने के बाद पुलिस ने भारी सुरक्षा में दूसरे रास्ते से सर्वे टीम को वहां से बाहर निकाला. सर्वे करने पहुंची टीम में वकील विष्णु शंकर जैन भी शामिल थे.

सर्वे को लेकर फैला तनाव

संभल में कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के दौरान तनाव फैलने के बाद मौके पर मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज के साथ-साथ बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को भी वहां भेजा गया है. इसके अलावा पीएसी की तीन कंपनियों की भी पूरे इलाके में तैनाती कर दी गई है.

sambhal

इसको लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मौके पर हालात पूरी तरह से काबू में हैं.जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है उनको चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी, बता दें कि कोर्ट के आदेश पर टीम वहां सर्वे करने पहुंची थी.

ढाई घंटे तक चला सर्वे का काम

पत्थरबाजी होने के बाद हालात को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और सर्वे टीम को किसी अन्य रास्ते से बाहर निकाला गया. हालांकि जिस गली से उनका बाहार लाया जा रहा था उस दौरान कुछ लोग वहां भी नारेबाजी करते हुए नजर आए.

Advertisement

साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक चले इस सर्वे के बाद एडवोकेट कमिश्नर का सर्वे पूरा हो गया. पूरे सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है. अब इस मामले में एडवोकेट कमिश्नर 29 नवबंर को अपनी रिपोर्ट देंगे.

मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का दावा

इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि सर्वे के दौरान वहां क्या-क्या मिला. बता दें कि मुगलकालीन इस मस्जिद के एक प्राचीन हिंदू मंदिर स्थल होने के दावे के बाद कोर्ट के आदेश पर दूसरी बार वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन की अगुवाई में टीम सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद के अंदर गई थी.

संभल

अंदर सर्वे, बाहर तैनात रही पुलिस

सर्वे करने के लिए टीम के वहां पहुंचते ही पुलिस पर भीड़ द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई और धक्का मुक्की भी हुई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि पुलिस और एसपी हेलमेट पहने नजर आए.

इससे पहले 19 नवंबर को संभल जिले की चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट ने जामा मस्जिद के एडवोकेट कमिश्नर सर्वे का आदेश दिया था. इसके बाद संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर की टीम दोबारा पहुंची थी.

Live TV

TOPICS:

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL Auction, Rishabh Pant Shreyas Iyer: 7 खिलाड़ियों पर लुटाए 120 करोड़ रुपये... IPL नीलामी में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने सबको पछाड़ा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now