महायुति या MVA... किसके लिए जीत की चाबी बनेंगी महाराष्ट्र की महिला वोटर? आंकडों से समझिए ताकत

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार महिला वोटरों की भागीदारी ने सबका ध्यान खींचा है. कुल 3 करोड़ 34 लाख 37 हजार 57 पुरुषों, 3 करोड़ 6 लाख 49 हजार 318 महिलाओं और 1,820 अन्य वोटर्स ने मतदान किया. हालांकि, राज्य में पुरुष वोटरों की संख्या महिला वोटरों से 30,26,460 अधिक है, फिर भी कम से कम 12 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है.

महिला वोटरों की यह भागीदारी खासकर तटीय इलाकों और विदर्भ में महायुति के लिए अहम साबित हो सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि 23 नवंबर (शनिवार) को आने वाले चुनाव परिणामों में महिला वोटिंग के इस ट्रेंड का असर कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें: 'हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत आएगी नहीं', महाराष्ट्र के नतीजों से पहले बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

महिला वोटरों का दबदबा

नंदुरबार जैसे क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों से 94 वोट ज्यादा डाले. यहां 1,18,826 पुरुषों की तुलना में 1,18,920 महिलाओं ने मतदान किया. नवापुर में यह अंतर और बड़ा था, जहां महिलाओं ने पुरुषों से 1,808 अधिक वोट डाले. विदर्भ क्षेत्र में, नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट पर 1,13,415 महिलाओं ने वोट डाले, जो पुरुषों की संख्या 1,11,099 से 2,316 अधिक थे. नागपुर दक्षिण में यह अंतर 521 और नागपुर पश्चिम में यह फासला 483 वोटों का रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नतीजों से पहले महाराष्ट्र में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू, प्रकाश अंबेडकर बोले- जो सरकार बना सके उसे देंगे समर्थन

चंदगड में 1,23,918 महिलाओं ने मतदान किया, जो पुरुषों (1,21,774) से 2,144 ज्यादा रहा. रत्नागिरी जिले में महिलाओं ने फिर बाजी मारी. रत्नागिरी में 94,938 महिलाओं ने वोट डाले, जो पुरुषों (90,651) से 4,287 अधिक थे. गुहागर में 8,791, दापोली में 4,739 और श्रीवर्धन में 700 महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोटिंग की. डहानू में यह अंतर सबसे बड़ा था, जहां महिलाओं ने पुरुषों से 6,704 अधिक वोट डाले.

यह भी पढ़ें: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM? नतीजों से पहले महायुति और MVA के घटक दलों में छिड़ी जुबानी जंग

पुरुषों और महिलाओं के वोटिंग पैटर्न

राज्य में कुल 5,00,22,739 पुरुष वोटर रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 3,34,37,057 ने मतदान किया. इस तरह 1,65,85,682 पुरुष (33.15%) ने वोट नहीं डाला. वहीं, 4,69,96,279 महिला वोटर रजिस्टर्ड थीं, जिनमें से 3,06,49,318 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसका मतलब 1,63,46,961 महिलाओं (34.78%) ने वोट नहीं डाला.

यह भी पढ़ें: Assembly Election Results 2024 Live Streaming: कल जारी होंगे महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे, यहां देख सकेंगे लाइव

महाराष्ट्र में बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनावी मैदान में थी. दूसरी ओर, एमवीए की कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी ने 101, 95 और 86 सीटों पर चुनाव लड़ा है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now