शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है और Sensex-Nifty ओपन होने के साथ ही धड़ाम हो गए. बॉम्बे स्टॉ एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स लाल निशान पर खुला और कुछ ही मिनटों में 400 अंकों को गोता लगाते हुए 77,110 के लेवल पर पहुंच गया. इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124 अंक फिसलकर 23,383 के लेवल पर आ गया. इस बीच भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. Adani Stocks में ये गिरावट अमेरिका से आई एक खबर के बाद देखने को मिली है, जिसमें अरबपति गौतम अडानी पर बड़े आरोप लगाए गए हैं.
गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई का सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 77,110 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं 23,338 के स्तर तक फिसल गया. इससे पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में हरियाली आई थी और सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला था, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में ये शुरुआती तेजी अचानक गिरावट में तब्दील हो गई थी. Sensex 239.38 अंक की तेजी लेकर 77,578.38 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स दिन के हाई लेवल से 850 अंक तक फिसलकर क्लोज हुआ था. निफ्टी 23,518.50 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.