इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत प्रदूषण के कहर से जूझ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में हालात बेहद गंभीर हैं. ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है.
गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है. राय ने चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की जरूरत है.
गोपाल राय ने कहा कि उत्तर भारत इस समय स्मॉग की परतों में लिपटा हुआ है. आर्टिफिशियल रेन ही इस स्मॉग से पीछा छुड़ाने का एकमात्र समाधान है. यह मेडिकल इमरजेंसी है. इस स्मॉग से पूरा उत्तर भारत का दम घुट रहा है.
PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग
उन्होंने कृत्रिम बारिश कराने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. साथ ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि दिल्लीमें प्रदूषण को लेकर राजनीति की जा रही है. केंद्र सरकार क्लाउड सीडिंग पर बैठक नहीं कर रही है. ऑड ईवन पर चर्चा जारी है. केंद्र जल्दी इस पर बैठक करे. दिल्ली सरकार की अपील पर ध्यान नहीं दिया गया.
गोपाल राय ने कहा किमैंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चार पत्र लिखे थे. अगस्त, सितंबर, अक्टूबरऔर 19 नवंबर को चार पत्र लिखे गए थे लेकिन इसके बावजूद केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने आर्टिफिशियल रेन पर एक भी बैठक नहीं बुलाई.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.