India Vs South Africa 4th T20I Match LIVE Score Update: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 250 से ज्यादा रन बना लिए हैं.संजू सैमसन ने 51 बॉल और तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर शतक जमाया.
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड:
बल्लेबाज | गेंदबाज | रन बनाए | विकेट पतन | |
अभिषेक शर्मा | कैच- हेनरिक क्लासेन | लुथो सिपम्ला | 36 | 1-73 |
भारतीय टीम की नजरें सीरीज जीतने पर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम का रिकॉर्ड धांसू है. पिछली 5 सीरीज से भारतीय टीम हारी नहीं है. इस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अजेय रथ पर सवार भारतीय टीम आज मुकाबला जीतती है, तो 3-1 से सीरीज जीत लेगी.
यदि हार मिलती है, तो सीरीज बराबरी पर रहेगी. ऐसे में भारत का अजेय रथ बरकरार ही रहेगा. बता दें कि टीम इंडिया ने मौजदूा सीरीज का पहला मैच 61 और तीसरा मुकाबला 11 रनों से जीता था. इस तरह टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का धांसू रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली 5 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में से दो में भारत को जीत मिली है. जबकि 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं.
इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं. भारतीय टीम को आखिरी बार अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से टीम हारी नहीं है. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.
टी20 मैचों में भी भारतीय टीम बेमिसाल
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ और उसके घर में दोनों ही मामलों में भारतीय टीम का टी20 मैचों में रिकॉर्ड धांसू है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मैच हुए, जिसमें भारत ने 17 जीते और 12 हारे हैं. जबकि साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम ने कुल 18 टी20 मैच खेले, जिसमें से 12 जीते और सिर्फ 5 हारे हैं. इसी देश में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था.
भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 30
भारत जीता: 17
साउथ अफ्रीका जीता: 12
बेनतीजा: 1
अफ्रीका में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 18
जीते: 12
हारे: 5
बेनतीजा: 1
भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और लुथो सिपम्ला.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.