महाराष्ट्र में मराठा+OBC वोटों के विनिंग फॉर्मूले में क्यों सेट नहीं हो पा रहा किसी भी गठबंधन का गणित? जानिए कौन कहां चूक रहा

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की शुरुआत में मराठा आरक्षण को बड़ा मुद्दा माना जा रहा था लेकिन जैसे-जैसे प्रचार अपने शबाब पर पहुंचता गया, चर्चा दो नारों के इर्द-गिर्द सिमटती चली गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया 'बंटेंगे तो कटेंगे' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं. सत्ता बचाने की लड़ाई लड़ रही महायुति ने तो सूबे के सभी प्रमुख अखबारों के पहले पन्ने पर सभी समुदायों की पगड़ी के साथ विज्ञापन भी दे दिया- एक हैं तो सेफ हैं.

भगवा बैकग्राउंड के साथ छपे इस विज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नाम और निशान भी छपे थे. ये नारे, ये विज्ञापन बहस का विषय बने हुए हैं. पक्ष-विपक्ष के अपने-अपने तर्क हैं लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे वोटों का जटिल समीकरण साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. जटिल समीकरण मराठा और ओबीसी, दोनों समुदायों को एक मंच पर लाकर नया वोट गणित गढ़ने का.

महाराष्ट्र की सियासत में मजबूत दखल रखने वाले इन दोनों समुदायों के बीच मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर तल्खी देखी जा रही है और इस तल्खी ने महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए), दोनों ही गठबंधनों की टेंशन बढ़ा दी है.

मराठा और ओबीसी की ताकत कितनी?

महाराष्ट्र की सियासत में मराठा समुदाय का वर्चस्व रहा है. इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित 288 विधायकों में से आधे से अधिक करीब 160 विधायक मराठा समुदाय से थे. हालिया लोकसभा चुनाव में भी सूबे की आधे से अधिक सीटों पर मराठा कैंडिडेट जीते जिनकी संख्या करीब ढाई दर्जन बताई जा रही है.

Advertisement

वोटबैंक के नजरिये से देखें तो ओबीसी सबसे बड़ा वर्ग है. पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 52 फीसदी ओबीसी हैं और मराठा समाज की आबादी में भागीदारी 28 फीसदी है लेकिन बात जब सियासत में वर्चस्व की आती है तो मराठा भारी नजर आते हैं.

ओबीसी मतदाताओं के प्रभाव वाले इलाके विदर्भ रीजन में 62 विधानसभा सीटें हैं. वहीं, मराठा समुदाय के वर्चस्व वाले मराठवाड़ा में 46 और पश्चिमी महाराष्ट्र में 70 विधानसभा सीटें हैं. मराठा बाहुल्य इन दो रीजन में कुल 116 विधानसभा सीटें हैं. ये दोनों वर्ग मिला लें तो मराठा और ओबीसी की तादाद करीब 80 फीसदी पहुंचती है जो किसी भी दल के लिए सत्ता की राह आसान बना सकते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है.

अलग है दोनों का सियासी मिजाज

मराठा और ओबीसी का सियासी मिजाज अलग रहा है और इसी का नतीजा है महाराष्ट्र की पॉकेट पॉलिटिक्स. मराठा समाज अमूमन शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना को वोट और सपोर्ट करता आया है. मराठा वोटबैंक में समर्थन कांग्रेस को भी मिलता रहा है लेकिन उसके पीछे पार्टी के अपने आधार से अधिक मराठा नेताओं के जनाधार और एनसीपी के साथ को अधिक श्रेय दिया जाता है. बीजेपी भी मराठा वोट के लिए शिवसेना जैसे सहयोगी पर अधिक निर्भर रही है.

Advertisement

ओबीसी और मराठा पर किसी एक दल की पकड़ क्यों नहीं?

ओबीसी और मराठा, दोनों ही समुदायों पर किसी दल की समान पकड़ नहीं है तो उसके भी अपने कारण हैं. जातीय अस्मिता की पिच पर दोनों ही वर्गों में ध्रुवीकरण बहुत तेज होता है और हालिया लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही देखने को मिला था. लोकसभा चुनाव में मराठा मतदाताओं ने ओबीसी मतदाताओं को वोट देने से परहेज किया तो ओबीसी ने मराठा उम्मीदवार से. मामला दल से अधिक उम्मीदवार का हो गया था.

मनोज जरांगे के मराठा आरक्षण आंदोलन और मराठा समाज के लिए कुनबी सर्टिफिकेट की मांग ने दोनों समुदायों की दूरी और बढ़ा दी है. मराठा समाज को कुनबी सर्टिफिकेट जारी किए जाने का सीधा मतलब होगा ओबीसी के कोटे से आरक्षण दिया जाना. इसे लेकर दोनों ही समाज की आपसी तल्खी इतनी बढ़ गई कि मराठा ने ओबीसी और ओबीसी ने मराठा समाज से नाता रखने वाले दुकानदारों की दुकान से सामान खरीदना भी बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ें: महायुति के मेनिफेस्टो में किसान कर्जमाफी, राहुल के मंच पर सावरकर का गीत... जानिए महाराष्ट्र की जोनल पॉलिटिक्स का गणित

लोकसभा चुनाव से पहले मराठा आरक्षण विधेयक पारित कर महायुति सरकार ने ओबीसी और मराठा को बैलेंस करने की कोशिश की थी लेकिन वह कोशिश नाकाम रही. लोकसभा चुनाव में मराठवाड़ा रीजन की ही बात करें तो बीजेपी खाली रह गई थी जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) एक सीट जीत सकी थी. इस रीजन की शेष सभी सीटों से कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement

कौन सा दलक्या कर रहा?

महायुति और एमवीए, दोनों ही गठबंधन ओबीसी और मराठा वोटबैंक पर अपना होल्ड मजबूत कर दूसरे के वोटबैंक की छोटी-छोटी जातियों को टार्गेट कर रणनीति तैयार कर रहे हैं. एमवीए ने मराठा समाज को आरक्षण की मांग का समर्थन करते हुए ओबीसी के कोटे से इसे न देकर आरक्षण लिमिट हटाने का दांव चला है. बीजेपी का कोर वोटर रही करीब पांच फीसदी अनुमानित आबादी वाला धनगर जाति अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग कर रही है.

यह भी पढ़ें: मराठा vs ओबीसी, मराठी vs गुजराती... महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे तय करेंगे ये 6 X फैक्टर

बीजेपी सूबे में 'MADHVA' फॉर्मूले पर चलती रही है. माधव यानि माली, धनगर और वंजारी. अनुमानों के मुताबिक महाराष्ट्र में माली की आबादी सात और वंजारी की आबादी करीब छह फीसदी है. बीजेपी के इस 18 फीसदी कोर वोटबैंक में से पांच फीसदी वाली जाति की नाराजगी ने सत्ताधारी गठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है. बीजेपी अब बड़ी ओबीसी जातियों से आगे छोटी-छोटी जातियों के बीच अपना जनाधार बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में ऐसे नारों की जरूरत नहीं', अजित पवार के बाद 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर अब पंकजा मुंडे ने ली अलग लाइन

Advertisement

महायुति सरकार ने ओबीसी की सात जातियों को केंद्रीय सूची में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजने के साथ ही क्रीमी लेयर की सीमा भी आठ से बढ़ाकर 12 लाख करने की सिफारिश की है तो उसके पीछे भी ओबीसी वोटबैंक को एकजुट रखने की कोशिश ही वजह बताई जा रही है. बीजेपी को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की तरह मराठवाड़ा और मुंबई, ठाणे-कोंकण रीजन में मराठा समाज से भी ठीक-ठाक समर्थन महायुति को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर अजित पवार का मुखर विरोध क्या महायुति के लार्जर गेमप्लान का हिस्सा है?

बीजेपी जहां ओबीसी को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान मुखर है. वहीं, एमवीए के नेता खुलकर मनोज जरांगे की कुनबी सर्टिफिकेट वाली मांग पर खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं. दोनों ही गठबंधन ओबीसी और मराठा वोटबैंक में सेंध लगाने की संभावनाओं को बनाए रखना चाहते हैं. यही वजह है कि पार्टियां मराठा आरक्षण के मुद्दे पर दोनों ही वर्गों का सेंटीमेंट बना रहे, ये तो चाहती हैं लेकिन बात जब सार्वजनिक मंच से प्रचार की आती है तो फोकस महिला कल्याण जैसे मुद्दों पर ही कर रही हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब को लॉरेंश गैंग से खतरा, अलर्ट पर तिहाड़़ जेल प्रशासन

News Flash 15 नवंबर 2024

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब को लॉरेंश गैंग से खतरा, अलर्ट पर तिहाड़़ जेल प्रशासन

Subscribe US Now