आतिशबाजी ने बढ़ा दी सांसों की मुश्किलें, दिल्ली में AQI 400 के करीब, रात को विवेक विहार में 30 गुना तक बढ़ गया था प्रदूषण

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के लेवल में खतरनाक इजाफा हुआ है. खराब हवा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर359 पर पहुंच गया.

आतिशबाजी की वजह से दिल्ली का मौसम धुंधला सा हो गया है. दिल्ली का कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर तय सीमा से कई गुना ज्यादा हो गया. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा.

विभिन्न जगहों पर सुबह 6 बजे तक का AQI

सीपीसीबी (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, सुबह 6 बजे तक दिल्ली के विभिन्न जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बेहद खराब रहा.

अलीपुर में 350, आनंद विहार में 396, अशोक विहार में 384, आया नगर में 352, बवाना में 388, चांदनी चौक 336. दिलशाद गार्डन 257, नॉर्थ कैंपस 390, पंजाबी बाग में 391, सोनिया विहार 392, अरबिंदो मार्ग 312, नजफगढ़ 329, नरेला में 288, जवाहरलाल नेहरू 340, लोधी रोड 352 द्वारका 349, बुराड़ी क्रॉसिंग 394 और आईजीआई एयरपोर्ट में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 375 दर्ज किया गया.

Advertisement

25 से 30 गुना तक बढ़ा प्रदूषण

दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के बाद दिल्ली एनसीआर के कई प्रदूषण मापक स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर आधी रात के आसपास खतरनाक स्तर से अधिक पर पहुंच गया था.हालांकि रात 1 बजे के बाद पीएम2.5 और पीएम10 के स्तर में काफी गिरावट आई, लेकिन अभी भी यह गंभीर स्तर पर है.

विवेक विहार में यह स्तर 1800 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब तक पहुंच गया, जो तय सीमा से 30 गुना अधिक है. नेहरू नगर और पटपड़गंज में आधी रात के आसपास लगभग 1500 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब दर्ज किया गया, जो पीएम2.5 के लिए मानक सीमा से लगभग 25 गुना अधिक है.

दिल्ली में दिवाली की रात दमकल विभाग को आग लगने की कुल 318 कॉल्स मिली. ये कॉल्स 31 अक्टूबर से लेकर अभी तक की हैं इनमें सभी तरह की छिटपुट कॉल्स भी शामिल हैं. दमकल के मुताबिक इन सभी कॉल्स को देखते हुए गाड़ियां भेजी गई थीं.

लगातार जहरीली हो रही है हवा

आपको बता दें कि दिल्ली में दशहरे के बाद से हवा जहरीली बनी हुई है. AQI लगातार खराब श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि पिछले दो दिन से हालात में हल्के सुधार हुए थे. लेकिन, दिवाली पर एक्यूआई में जैसी बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही थी वो सच हुई. पटाखों ने दिल्ली में हवा का हाल फिर से बेहद ही खराब कर दिया है

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Singham Again Review: आधा दर्जन स्टार्स भी नहीं बना पाए माहौल

फिल्म:सिंघम अगेन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now