भारत और कनाडा के बीच तनाव बरकरार है और यह दिन-प्रति-दिन बढ़ता ही जा रहा है. कनाडाई हाई कमिश्नर्स को सस्पेंड किए जाने और भारत के अपने अधिकारियों को वापस बुलाने के बाद से हालात और भी खराब हुए हैं. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत ने अपना रुख कई बार स्पष्ट किया है और कनाडा के आरोपों का खंडन किया है. अब एक नया दावा ये किया गया है कि "कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे मोदी के करीबी लोगों में से एक हैं."
कनाडाविदेश मामलों के उप मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार को सांसदों से कहा, "कनाडा में आपराधिक साजिश के पीछे मोदी के करीबी लोगों में से एककनाडाई पुलिस ने आरोप लगाया है कि भारत कनाडा में हत्या और धमकी सहित बड़े अपराधों में शामिल है."
यह भी पढ़ें: NIA को क्यों चाहिए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट? कनाडा क्यों कर रहा इनकार
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सामने किया दावा
मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने कनाडा के लोगों को डराने या मारने के लिए एक कैंपेन को ऑथोराइज किया है. डेविड मॉरिसन सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में सांसदों के सामने गवाही देने के लिए पेश हुए थे.
पहले क्या कह रहे थे कनाडाई अधिकारी?
मंगलवार से पहले, कनाडाई अधिकारी सिर्फ रिकॉर्ड पर यह कहते थे कि साजिश का पता "भारत सरकार के उच्चतम स्तरों" से लगाया जा सकता है. कनाडाई पुलिस के आयुक्त माइक डुहेम ने भी मंगलवार को गवाही दी.
यह भी पढ़ें: 'हमारे राजनयिकों को निशाना बना रही थी ट्रुडो सरकार...', कनाडा पर बरसे एस जयशंकर
पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस के साक्ष्यों से पता चलता है कि भारतीय राजनयिकों और वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों ने भारत सरकार के लिए जानकारी इकट्ठा की, जिसका इस्तेमालकनाडा में हिंसा को अंजाम देने के लिए आपराधिक संगठनों को निर्देश जारी करने के लिए किया गया.
उन्होंने कहा कि माउंटीज (कनाडाई पुलिस) ने साउथ एशियासमुदाय के सदस्यों, खासतौर से सिखों के लिए अलग मातृभूमि की मांग करने वाले खालिस्तान समर्थक आंदोलन के सदस्यों के लिए विश्वसनीय और आसन्न खतरों के सबूत भी जुटाए हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.