Team India Squad For BGT- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, प्रसिद्ध कृष्णा की सरप्राइज एंट्री, कुलदीप-अक्षर बाहर

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफीके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18सदस्यीय टीम का चयन किया है. साथ ही तीन तेज गेंदबाजों को रिजर्व के तौर पर सेलेक्ट किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को जगह मिली है. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की सरप्राइज एंट्री हुई है. नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा भी पहली बार भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं. कुलदीप यादव कमर में तकलीफ के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम में जगह नहीं मिली है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन कीमुख्य बातें:
1. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में चुना नहीं गया.
2. अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया.
3. नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिली है.
4. अक्षर पटेलऔर शार्दुल ठाकुर कोनहीं चुना गया
5. हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया
6, कुलदीप को कमर में तकलीफ है.
7. खलील, मुकेश और सैनी को रिजर्व में रखा गया.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Baba Siddiqui Murder Case: 9 आरोपियों की रिमांड 26 अक्टूबर तक बढ़ाई गई, तीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

पीटीआई, मुंबई। मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 9 आरोपियों की पुलिस रिमांड 26 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। मुंबई की एक अदालत ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के नौ आरोपियों की पुलिस रिमांड 26 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now