IND Vs NZ, Bengaluru Test- बेंगलुरु टेस्ट में अब भारत को लगाना होगा पूरा जोर... इन 4 खिलाड़ियों से आस, इंद्रदेव भी देंगे साथ!

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों कीटेस्ट सीरीज कापहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है. मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में महज46 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमटी. फिर भारत ने तीसरे दिन (18 अक्टूबर) स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बनाए. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है और उसके सात विकेट बाकी हैं.दो दिन का खेल अब भी बचा हुआहै.

तीसरे दिन स्टम्प के समय सरफराज खान 70 रन पर नाबाद हैं.भारतीय टीम की स्थिति थोड़ी अच्छी रहती यदि विराट कोहली तीसरे दिन के खेल में आखिरी गेंद पर आउट ना हुए होते. कोहली 70 रनों के आंकड़े तक पहुंच चुके थे और ऐसा लग रहा था कि वो चौथे दिन वो शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सकते हैं. मगर वो स्पिन गेंदबाजग्लेन फिलिप्स की फिरकी में फंस गए. विराट और सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप हुई.

अब भारतीय टीम को मैच बचाने या मैच में जीत हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजों से दमदार खेल की आस है. पहले तो भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि नाबाद बल्लेबाजसरफराज खान अपनी अर्धशतकीय पारी को बड़े स्कोर में बदले. वहींकेएल राहुल और ऑलराउंडररवींद्र जडेजा का भी रोल काफी अहम रहेगा. आर. अश्विन भी अच्छी-खासी बल्लेबाजी कर लेते हैं. यदि सरफराज, राहुल, अश्विन और जडेजाने खेल के चौथे दिन बल्ले से धमाल मचाया तो ही भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर पाएगी.

Advertisement

पंत की इंजरी से भी बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

बता दें कि ऋषभ पंत को भी इस मैच में बैटिंग करने आना है, लेकिन पंत इंजरी के चलते कितनी देर तक बैटिंग कर पाते हैं, ये देखना होगा.ऋषभ पंत को बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन बाएं घुटने पर गेंद लग गई थी, इससे वह इंजर्ड हो गए थे. ऐसे में पंत मैच के तीसरे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उत थे. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे कमान संभाली.

उधर भारतीय टीम के पास मैच बचाने के लिए एक और ऑप्शन भी है, वो है बारिश. Accuweather.com के मुताबिक बेंगलुरु में शनिवार (19 अक्टूबर) को बारिश की आशंका 25 प्रतिशत तक रहेगी. वहीं आखिरी दिन बारिश की आशंका 40 प्रतिशत है. इस तरह देखें तो चौथे और पांचवें दिन का खेल भी बाधित हो सकता है. यदि ऐसा होता है और बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है, तो मैच ड्रॉ हो जाएगा.

बेंगलुरु टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीतबुमराह और मोहम्मद सिराज.

बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

NZ vs WI, Women T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में... अब साउथ अफ्रीका से खिताबी जंग, वेस्टइंडीज बाहर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now