India vs New Zealand 1st Test- बेंगलुरु में बैंड बज गया! चिन्नास्वामी स्टेडियम में 46 पर चित हो गए रोहित के रनवीर, बने ये शर्मनाक रिकॉर्ड्स

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियममें खेला जा रहा है. इस मुकाबले का पहला दिन (16 अक्टूबर)बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में दूसरे दिन मुकाबला शुरू हुआ. मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला बिल्कुलसटीक नहीं बैठा.

मुकाबले में भारतीय टीम कीवी तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई. कीवी तेज गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशन का जमकर फायदा उठाया और भारत की पहली पारी को सिर्फ 46रनों पर समेट दिया.भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाजऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ही दोहरे अंकों में पहुंच सके. वहीं पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.ऋषभने 20 और यशस्वी ने 13 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाजमैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं विलियम ओरोर्के ने चार और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया.

♦ देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम का ये तीसरा न्यूनतम स्कोर रहा. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेटमें ये भारत का न्यूनतम स्कोर रहा. इससे पहले भारतीय टीम साल 1976 में वेलिंगटन टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में 81 रनों पर आउट हो गई थी. यानी भारतीय टीम ने अपना 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement

♦ बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का न्यूनतम इनिंग्सस्कोर 36 रन है, जो उसने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में बनाया था. इसके बाद उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर 42 रन है. जून 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम 42 रनों पर ढेर हो गई थी.

♦ भारतीय टीम का अपने घरंमें ये सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. इससे पहले भारत नेसाल 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफदिल्ली टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 75 रन बनाए थे. साथ ही भारत में किसी टेस्ट मैच में एक टीम का ये सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने साल 2021 में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच के दौरान 62 रन बनाए थे.

♦ यही नहीं 46 रन एशिया में किसी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोरहै. इससे पहले साल 1986 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 53 रन बनाए थे. वहीं साल2002 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में 53 रन बनाए थे.

भारत में सबसे कम स्कोर (टेस्ट क्रिकेट)
46 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
62 - न्यूजीलैंड बनाम भारत, मुंबई, 2021
75 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987
76 - भारत बनाम साउथअफ्रीका, अहमदाबाद, 2008
79 - साउथ अफ्रीका बनाम भारत, नागपुर, 2015

Advertisement

टेस्ट मैचों में भारत का न्यूनतम स्कोर
36 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
42 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1974
46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
58 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1947
58 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1952

भारत के लिए एक टेस्ट इनिंग्समें सर्वाधिक शून्य
6 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहली पारी)
6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (दूसरी पारी)
5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1948 (तीसरी पारी)
5 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी)
5 बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999 (पहली पारी)
5 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)*

भारत में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कासर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (एक इनिंग्स)
7/64- टिम साउदीबनाम भारत, बेंगलुरु, 2012
6/27- डायन नैश बनाम भारत, मोहाली, 1999
6/49- रिचर्ड हैडली बनाम भारत, वानखेड़े, 1988
5/15- मैट हेनरी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024*

न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट ( टेस्ट मैच)
25 - रिचर्ड हैडली
26 - नील वैगनर
26 - मैट हेनरी*
27 - ब्रूस टेलर

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs NZ, Rohit Sharma, Bengaluru Pitch: कप्तान रोहित शर्मा ने माफी मांगी... बताया कहां हुई गलती, इसकी सजा भुगत रही टीम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now