एक झटके में परिवार खत्म, नेपाल प्लेन क्रैश में क्रू मेंबर के साथ पत्नी और बेटे ने भी गंवाई जान

4 1 44
Read Time5 Minute, 17 Second

नेपाल के काठमांडू में बुधवार सुबह त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए एक विमान क्रैश हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. 19 यात्रियों को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा सौर्य एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद ही हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना के वीडियो भी सामने आए हैं. इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे जिसमें से एक पायलट को ही बचाया जा सका है. अब सामने आया है कि इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है.

एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान

एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है. बयान के अनुसार, प्रिजा भी सरकारी कर्मचारी थीं और उर्जा मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं. बता दें कि हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे.

एक पायलट की बची जान

इस क्रैश में 37 वर्षीय कैप्टन एम आर शाक्य की जान बच गई है और उन्हें क्रैश साइट से रेस्क्यू किया गया है. अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था जिसे साल 2003 में बनाया गया था. इस विमान को मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था. एयरलाइंस ने कहा है कि विमान पोखरा जा रहा था ताकि मरम्मत के बाद उसका टेक्निकल इंस्पेक्शन हो सके. विमान ने रनवे 2 से टेक ऑफ किया था और रनवे 20 पर ही क्रैश कर गया.

Advertisement

नेपाल हादसा

यह भी पढ़ें: पहला एक्सिडेंट 1955 में, नेपाल में लगातार हो रहे जानलेवा विमान हादसे, कॉकपिट से देखकर करते हैं पायलट फ्लाइट कंट्रोल

नेपाल में क्यों होते हैं इतने विमान हादसे?

नेपाल में विमान हादसे का ये कोई नया मामला नहीं है. इस देश में विमान हादसे की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. तमाम रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेपाल में पहाड़ी इलाके, मौसम, नए विमान और इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी के साथ-साथ पुराने विमानों के ही लंबे समय तक इस्तेमाल के कारण इस तरह के हादसे होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में पिछले 30 साल में करीब 28 विमान दुर्घटनाएं हुई हैं. बता दें कि इससे पहले साल 2023 की शुरुआत में ही एक विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई थी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हरियाणा चुनाव: आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी भारतीय जनता पार्टी

News Flash 19 सितंबर 2024

हरियाणा चुनाव: आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी भारतीय जनता पार्टी

Subscribe US Now