J-K- कुलगाम के दो गांवों में एनकाउंटर, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

4 1 52
Read Time5 Minute, 17 Second

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चिनिगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं. खबर लिखे जाने तक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.सेना 2 आतंकवादी विरोधी अभियान चला रही है. एक अभियान मोदरगाम गांव में चल रहा है. जहां गोलीबारी में सेना का 1 जवान शहीद हो गया है.

बताते चलें कि सेना का पहला अभियान शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद चिनिगाम गांव में गोलीबारी की एक और घटना शुरू हो गई. सेना को लश्कर ग्रुप के बारे में खुफिया सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षा बल उस क्षेत्र में पहुंच गए और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सेना को कुलगाम के इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया.

Advertisement

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उधमपुर जिलों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक सहायक उप-निरीक्षक सहित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए.

उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के राजबाग के पास वाहन सड़क से फिसलकर उझ नहर में गिर गया. इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एएसआई परषोतम सिंह शहीद हो गए, जबकि उनके दो सहयोगियों को बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि परषोतम सिंह कार चला रहे थे, जब वह जसरोटा से राजबाग जाते वक्त वाहन पर नियंत्रण खो दिया.

अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी दो बीएसएफ कर्मियों की जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन परषोतम सिंह तेज धारा में बह गए और बाद में उन्हें गंभीर हालत में पाया गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक अन्य दुर्घटना में उधमपुर जिले में चेनानी-नाशरी सुरंग के अंदर एक कैब पलट जाने से बीएसएफ जवान अमित कुमार शुक्ला (30) की जान चली गई. अधिकारियों ने बताया कि अमित शुक्ला जो जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. वह छुट्टी पर झारखंड स्थित अपने घर जा रहे थे.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

आजतक-सी वोटर एग्जिट पोल: जम्मू क्षेत्र की 43 सीटों पर 41.3-प्रतिशत- वोट शेयर भाजपा को, कांग्रेस+NC को 36.4-प्रतिशत- वोट

News Flash 05 अक्टूबर 2024

आजतक-सी वोटर एग्जिट पोल:जम्मू क्षेत्र की 43 सीटों पर 41.3% वोट शेयर भाजपा को, कांग्रेस+NC को 36.4% वोट

Subscribe US Now