दिल्ली पुलिस के 2 अफसर स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे, NCW ने विभव कुमार को भेजा नोटिस

4 1 73
Read Time5 Minute, 17 Second

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल के करीबी विभव कुमार को समन भेजा है. उन पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने का आरोप है.

महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विभव कुमार से 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने को कहाहै.बता दें कि विभव कुमार को गुरुवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. केजरीवाल लखनऊ में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे.

इस बीच जब आजतक के रिपोर्टर ने अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालीवाल मामले को लेकर सवाल किया तो केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया. इस दौरान केजरीवाल को विभव कुमार के साथ गाड़ी में भी बैठा देखा गया था.

आयोग ने दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी 13 मई को लिखी गई थी. आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में तीन दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

वहीं,दिल्ली पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी स्वाति मालीवाल की बिल्डिंग में पहुंचे हैं. एडिशनल सीपी स्पेशल सेल और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ मालीवाल के घर पहुंचे हैं.

विभव कुमार पर क्या हैं आरोप?

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं. पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था किमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.

संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं. तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs NZ Mumabai Test Playing XI: मुंबई टेस्ट में मोहम्मद सिराज की वापसी... न्यूजीलैंड ने भी किए बड़े बदलाव, ये 3 खिलाड़ी बाहर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now