Australian Media on Kohli- ऑस्ट्रेल‍ियाई मीडिया के टारगेट पर आए व‍िराट कोहली, ल‍िखे अपमानजनक शब्द, ICC के फैसले से है नाराजगी

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलरहीहै. यह टेस्ट सीरीज बराबरी पर है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 474रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन (27 दिसंबर)स्टम्प के समय तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 164रन बना लिए. ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन पर नॉटआउट हैं.

कोहली को लेकरऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ये बातें

इस मुकाबले में बवाल भी देखने को मिला, जिसके केंद्र में विराट कोहली और 19 साल के डेब्यूटेंटसैम कोंस्टास रहे. यह पूरा वाकया खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच के ब्रेककेदौरान हुआ. तबसैम कोंस्टास को विराट कोहली ने उस समय कंधा मारा, जब वह भारतीय खिलाड़ी के पास से गुजर रहे थे. कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा. इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लेते हुए कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया.

हालांकि आईसीसी के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया खुश नहीं दिखा. ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में विराट कोहली पर निशाना साधा गया है. 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' अखबार ने कोहली के लिए 'जोकर' (Clown) शब्द का इस्तेमाल किया. इस अखबार ने हेडिंग लगाई- Clown Kohli. 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' अखबार ने कोहली को 'Sook' (रोनेवाला या कायर) भी बताया.

Advertisement

द डेली टेलीग्राफ अखबार ने भी विराट कोहली पर एक तरह से तंज कसा. इस अखबार ने सैम कोंस्टास की तारीफ करते हुए शीर्षक लगाया- 'King Kon'.

आईसीसी के फैसले से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग नाखुश दिखे. पोंटिंग का मानना है कि यह सजा बहुत हल्की थी. पोंटिंग ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सजा कठोर थी. कल्पना करें कि अगर ऐसा सप्ताह अंत में किसी ग्रेड गेम में होता. वह एक रोल मॉडल हैं, इसलिए मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि जुर्माना पर्याप्त रूप से काफी था.'

फॉक्स स्पोर्ट्स ने इस मामले को लेकर एक लेख प्रकाशित किया,जिसका शीर्षक था, "उन्हें बहुत गर्व नहीं होगा." वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स (WWOS) ने हेडलाइन लगाई, "कोहली कोंस्टास मामले में प्रतिबंध से बच गए." एक अन्य लेख में स्टीव वॉ का हवाला दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा, "वह प्रतिबंध से बचने के लिए बेहद भाग्यशाली थे."सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड नेअलग तरीके से इस मुद्दे पर प्रकाश डाला. इसमें बताया गया कि कैसे 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग कांड के बाद आईसीसीकी आचार संहिता में बदलाव के चलतेकोहली पर बैन नहीं लगा.

विराट कोहली को 2019 के बाद से पहली बारकोई डिमेरिट अंक मिला. डिमेरिट अंक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में दो सालों तकरहते हैं.अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे 19 साल के कोंस्टास ने बल्ले से प्रभावित किया था.कोस्टास ने ऑस्ट्रेलिया कीपहली पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रणबोर्ड (BCCI) ने इसी साल मार्च में टेस्ट खेलने वाले अपने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का ऐलान किया था. सीजन के 75% मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के 45 लाख रुपए मिलेंगे, वहीं 50% से 74% खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख मिलेंगे. यह मैच फीस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट केअलावामिलेगी.

Advertisement

MCG टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेलमार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

MCG टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी,रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर,आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

टीम इंडियाका ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न (जारी)
03-07 जनवरी: पांचवांटेस्ट,सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलकर प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now