पर्यटकों को एलिफेंटा आइलैंड ले जा रही थी नाव, तभी नेवी की बोट ने मारी टक्कर... मुंबई के समंदर में हुए हादसे का Video

<

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 80 यात्रियों और चालक दल के 5 मेंबर्स को ले जा रही एक नाव पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और जबकि कई यात्री लापता हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसमें दिखाई दे रहा है कि नेवी की एक बोट तेजी से नाव की तरफ आई और टकरा गई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि नाव में सवार 75 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक दर्जन अन्य की तलाश अभी भी जारी है. ये हादसा तब हुआ, जब नीलकमल नाम की नाव यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आईलैंड की ओऱ ले जा रही थी.


पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मुंबई तट के पास हुए हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और उसमें सवार 75 अन्य लोगों को बचा लिया गया. वहीं, वीडियो में दिख रहा है कि नेवी की बोट ने पहले नाव के चारों ओर चक्कर लगाया फिर टक्कर मार दी. एक स्थानीय नेता ने दावा किया कि स्पीड बोट नौसेना की थी. हालांकि नौसेना की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई.

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि नौसेना और तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया, जिसमें नौसेना की 11 नौकाएं और मरीन पुलिस की तीन नौकाएं और तटरक्षक बल की एक नाव को इलाके में तैनात की गई है. अधिकारी ने बताया कि खोज और बचाव अभियान में चार हेलीकॉप्टर शामिल हैं.

(इनपुट- PTI)
Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

भगदड़ केस: मृतका के पति से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, घायल बेटे का भी लिया हाल-चाल

4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी थी तो उसके बच्चे की जान बाल बाल बची थी.बच्चा अभी भी अस्पताल में है. इस घटना पर इतना बवाल हुआ कि अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ा. बुधवार को अल्लू अर्जुन के प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now