फ्रांस की मल्टीनेशनल कंपनी टोटल एनर्जी (Total Energies) ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, अदाणी ग्रुप की कंपनियों में किसी भी तरह का नया इन्वेस्टमेंट नहीं करने का फैसला किया है. फ्रांसीसी कंपनी ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के कुछ अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर यह फैसला लिया है. अडानी ग्रुप के अधिकारियों पर लगे आरोपों का खुलासा अमेरिकी अधिकारियों द्वारा एक सार्वजनिक अभियोग के माध्यम से किया गया था. हालांकि, ये आरोप अडानी ग्रुप की किसी कंपनी या उसकी सब्सिडियरी (सहायक कंपनी) के बजाय व्यक्तिगत अधिकारियों पर लगे हैं.
टोटल एनर्जी ने एक बयान में करप्शन पर अपने जीरो-टॉलरेंस स्टैंड पर जोर दिया. अमेरिका में अडानी ग्रुप के अधिकारियों पर लगे आरोपों पर फ्रांसीसी कंपनी ने कहा कि वह कथित अनियमितता में न तो शामिल थी और न ही उसके किसी अधिकारी से इस संबंध में किसी ने संपर्क किया था. बयान में कहा गया है, 'जब तक अडानी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ लगे आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, टोटल एनर्जी अडानी ग्रुप की कंपनियों में अपने निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया इन्वेस्टमेंट नहीं करेगा.'
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.