Australia vs India, 1st Test, Day 3 LIVE Score:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबरसे पर्थ में शुरू हुआ. आज (24 नवंबर)मैच का तीसरा दिन था. भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी. यानी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 का टारगेट मिला है, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन (24 नवंबर) स्टम्पतक तीन विकेट खोकर 12 रन बना लिए. उस्मान ख्वाजा 3 रन पर खेल रहे हैं. अब भारत जीत से सात विकेट दूर है.
भारत के लिएदूसरी पारी में विराट कोहली ने भी शानदार शतक (नाबाद 100)जड़ा. कोहली के टेस्ट करियर का ये 30वां और इस साल इंटरनेशनल मैचों में पहला शतक रहा. भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस 'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का अगला टेस्ट अब 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा. इस मैच की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
ऑस्ट्रेलियाकी दूसरी पारी की हाइलाइट्स: तीसरे दिन खोए 3 विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी अपना खाता भी नहीं खोल सके और पारी के पहले ही ओवर में बुमराह का शिकार बने. फिर नाइटवाचमैन पैटकमिंस (2) को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन लौटाया. तीसरे दिन का आखिरी विकेट मार्नस लाबुशेन (3)के रूप में गिरा, जो बुमराह का शिकार बने.
इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (25) खेलने आए, लेकिन वह अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और जोश हेजलवुड की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. पडिक्कल जब आउट हुए तो उस समय भारतीय टीम का स्कोर 275/2 हो गया. जायसवाल और देवदत्त के बीच में दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई.
भारत को तीसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. उन्होंने 297 बॉल पर 161 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक रहा. इसके बाद ऋषभ पंत (1) और ध्रुव जुरेल (1) कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी जल्दी आउट हो गए. यशस्वी जहां 313 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए, वहीं 321 के स्कोर पर आते-आते भारत के 5 विकेट गिर गए. यानी 8 रन के अंदर भारत के 3 विकेट गिर गए.
यहां से विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को फिर से संभाल लिया. कोहली ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 94 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. सुंदर और कोहली के बीच छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई. नाथन लायन ने सुंदर को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. सुंदर ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए.
यहां से विराट कोहली और नीतीश रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 77 रनों की पार्टनरशिप की.कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां और इस साल इंटरनेशनल मैचों में पहला शतक जड़ा. कोहली के इंटरनेशनल शतकों की संख्या 81 हो गई है. कोहली ने 143 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली के शतक के साथ ही भारतीय पारी घोषित कर दी गई. नीतीश रेड्डी भी 38 रन (तीन चौके और दो छक्के)बनाकर नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यशस्वी जायसवाल का पहला शतक, बने ये 8 बड़े कीर्तिमान, कई सूरमा पिछड़े
भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम
इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहली दो पारियों में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले. पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं हर्षित राणा को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर मिचेल स्टार्क (26)रहे.
ऑप्टस स्टेडियम में टॉस रहता है बॉस?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में कई मायनों में टॉस अहम होने वाला है. क्यों तो उसकी वजह बेहद खास है. कुल मिलाकर अब तक 4 टेस्ट मैच हुए हैं, जो टॉस जीतता है, वही मैच भी जीतता है. ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं. जहां हर बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता है. खास बात यह है कि हर बार टॉस जीतकर कंगारू टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करने का ही निर्णय लिया है. एक और गजब का संयोग भी है कि चारों बार टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सभी मैच जीते हैं.
साल 2018 में ऑप्टस स्टेडियम में सबसे पहला कोई टेस्ट मैच खेला गया था. जहां भारत को 146 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में नाथन लॉयन ने 8 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद दिसंबर 2019 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां टेस्ट मैच हुआ. तब भी ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच को 296 रनों से जीता था.
यहां तीसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच हुआ. तब भी यहां ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली. हाल में यहां 14 से 17 दिसंबर 2023 के दरम्यान पाकिस्तान संग ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच खेला. जहां ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से विस्फोटक जीत दर्ज की. यानी एक बात तो साफ है कि पर्थ में 22 नवंबर को जो भी टीम टॉस जीतती है तो वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
पर्थ टेस्ट में 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू...
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुर हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में भारत के 2 और ऑस्ट्रेलिया के 1 खिलाड़ी का डेब्यू हुआ. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे दो दिग्गजों को बाहर किया गया. भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का रेडबॉल क्रिकेट में डेब्यू हुआ.
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेलस्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रनअश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.