इस सीजन की सबसे जहरीली हवा में आज सुबह सांस ले रही है दिल्ली, AQI Severe Plus कैटेगरी में पहुंचा, आज से GRAP 4 लागू

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली की हवा इस मौसम में अपने सबसे खराब स्तर पर पर पहुंच चुकी है. इस सीजन में पहली बार दिल्ली के लोगसबसे जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. सुबह सबसे जहसोमवार सुबह 6 बजे औसत AQI 481 पर था और सभी जगहों पर "गंभीर प्लस" श्रेणी (450+) में है. सुबह-सुबह एनसीआर के अधिकांश इलाके स्मॉग की चादर में लिपटे हुए नजर आए हैं.

एयरपोर्ट पर उड़ान भरने में भी देरी

सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर विजिबिलिटी 150 मीटर रही.कोहरे के कारण कुछ उड़ानें 30 मिनट से एक घंटे तक देरी से चल रही हैं. अभी तक किसी उड़ान के रद्द होने की सूचना नहीं है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ऑपरेटरों से उड़ान के समय की जांच कर लें.

आज से लागू हो रहा हैGRAP-4

हालात इतने खराब हैं कि प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए आज से राजधानी GRAP-4 को लागू किया जा रहा है.बीती रात दिल्ली का औसत AQI 475 जा पहुंचा और करीब-करीब तमाम अहम जगहों पर AQI स्तर 400 के पार ही रहा.

हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है और GRAP-IV नियम लागू किए गए हैं. सरकार ऑड-ईवन, ऑफ़लाइन कक्षाओं को पूरी तरह बंद करने, कार्यालयों में 50% उपस्थिति और अन्य आपातकालीन उपायों जैसे निर्णय ले सकती है.

Advertisement

एनसीआर में भी हालत गंभीर

दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में जहां औसत एक्यूआई 481 रहा है वहीं नोएडा में 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद एक्यूआई 320 रहा है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Army Bharti: सेना भर्ती के लिए पहुंचे अभ्यर्थी मनमानी वसूली का शिकार, रेलवे स्टेशन पर हुआ जमकर बवाल

संवाद सहयोगी, खगौल। रविवार को दानापुर कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग पहुंच गए। लोगों की भीड़ को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। अब जिलों के आधार पर 28 नवंबर को सेना भर्ती रैली का

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now