सुपर हाई IQ, हफ्ते में 80 घंटे काम... जानिए एलॉन मस्क को DOGE के लिए कैसे लोग चाहिए, ट्रंप ने सौंपा है जिम्मा

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद एलॉन मस्क को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल गई है. ट्रंप ने Elon Musk और विवेक रामास्वामी को DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) की जिम्मेदारी दी है. इस डिपार्टमेंट के लिए अब लोगों की नियुक्ति की जा रही है.

इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर DOGE के अकाउंट सेपोस्ट किया गया है. इस हफ्ते की शुरुआत में ही Department of Government Efficiency ने X पर अपना अकाउंट क्रिएट किया है, जिस पर फॉलोअर्स की संख्या 14 लाख पहुंच गई है.

DOGE में काम करने के लिए चाहिए ये खूबियां

गुरुवार को DOGE ने अपने X अकाउंट पर जॉब के लिए एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में DOGE ने हजारों अमेरिकियों का आभार व्यक्त किया है, जो DOGE की मदद करना चाहते हैं. डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि उन्हें 'पार्ट टाइम आइडिया जनरेटर' की जरूर नहीं है.

यह भी पढ़ें: Elon Musk के Optimus को मात देने वाला चीनी रोबोट STAR1

वे सुपर हाई IQ वाले लोगों को तलाश रहे हैं. डिपार्टमेंट को ऐसे लोगों की जरूरत है जो हफ्ते में 80 घंटे से ज्यादा काम कर सकें. अगर आप में इस तरह की प्रतिभा है और आप हफ्ते में 80 घंटे से ज्यादा काम करने के लिए तैयार हैं, तो DOGE को DM में सीधे अपना CV भेज सकते हैं. पोस्ट के मुताबिक, CV भेजने वालों में से 1 परसेंट टॉप उम्मीदवारों का रिव्यू एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी लेंगे.

Advertisement

हालांकि, DOGE में काम करने के लिए आपको इतने एक्सपीरियंस की जरूरत होगी या क्या एजुकेशन होनी चाहिए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. डिपार्टमेंट ने उम्मीदवारों को अपना CV सीधे उन्हें भेजने के लिए कहा है. आवेदकों को अपना सीवीX पर ही DM करना होगा, लेकिन इस फीचर के लिए X पर पैसे देने होते हैं.

बता दें कि X पर DM फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पासे सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है, जिसकी कीमत 8 डॉलर मंथली है. मस्क ने इसके बारे में लिखा है कि निश्चित रूप से ये एक थकाने वाला काम है, जिसमें आपके बहुत से दुश्मन होंगे और आपको कोई मुआवजा भी नहीं मिलेगा.

क्या होगा DOGE का काम?

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ही इस डिपार्टमेंट का ऐलान किया है, जिसकी जिम्मेदारी एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को दी गई है. ये डिपार्टमेंट दूसरी सरकारी एजेंसियों को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा. ये डिपार्टमेंट सरकार को बाहर से मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi बनाम Elon Musk, भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में क्यों शुरू हुई नई 'जंग'

इस डिपार्टमेंट का काम बड़ी संख्या में मौजूद संघीय एजेंसियों को बंद करके ब्यूरेक्रेसी को साफ करना है. DOGE बेवजह के सरकारी खर्च को कम करने पर भी काम करेगा. माना जा रहा है कि इस क्लिनअप अभियान के बाद अमेरिका की कई बड़ी एजेंसियों को बंद किया जा सकता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र में चेक हुआ अमित शाह का बैग, वीडियो शेयर कर बोले- निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है भाजपा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राज्य के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जनसभाओं को संबोधित करते हुए महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई उनके सामा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now