अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय हाइपर एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने अहम पदों पर टीम के कई सदस्यों की नियुक्तियां कर दी हैं. उन्होंने शपथ से पहले ही छंटनी की तैयारी भी शुरू कर दी है. खबर है कि रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग के बीचट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने ऐसे सैन्य अधिकारियों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें बर्खास्त किया जाना है.
सूत्रों के मुताबिक, बर्खास्त किए जाने वाले सैन्य अधिकारियों में दो ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ भी हैं. कहा जा रहा है कि बर्खास्तगी की यह योजना फिलहाल शुरुआती चरण में है. ट्रंप ने चुनाव कैंपेन के दौरान कहा था कि वह 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों की रवानगी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करेंगे.
सूत्रों का कहना है कि ट्रंप के 2.0 कार्यकाल में फोकस अमेरिकी सैन्य अधिकारियों पर हो सकता है. इसमें ट्रंप के पहले कार्यकाल में ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन रहे मार्क मिली का नाम प्रमुखतासे सामने आ रहा है. पिछले महीने प्रकाशित बॉब वुडवर्ड की किताब War में मार्क ने ट्रंप को फासीवादी बताया था.
मार्क ने कहा था कि ट्रंप से बेईमानी के मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनके सहयोगियों ने मुझ पर निशाना साधा था. कहा जा रहा है कि मार्क ने जिन-जिन शख्स की पेंटागन में नियुक्ति की थी, उन सभी पर गाज गिरेगी. मार्क को लेकर ट्रंप ने पहले कहा था कि उन परदेशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
किन-किन लोगों पर गिरेगी गाज?
मार्क के करीबियों की पूरी लिस्ट ट्रंप के पास हैं, जिन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिकी जनरल और सैन्य अधिकारी जो उनकेआलोचक रहे हैं और उन्हें इस पद के योग्य नहीं समझते. उन पर गाज गिरना तय है.
पेंटागनके कुछ मौजूदा और पूर्व अधिकारी ट्रंप की हिटलिस्ट में हैं. इनमें ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्वचेयरमैन के अलावा ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के मौजूदा चेयरमैन एयरफोर्स जनरल सीक्यू ब्राउन भी शामिल हैं. ब्राउन ने मई 2020 में मिनेपोलिस में एक पुलिस अधिाकरी द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अश्वेतों के साथ भेदभाव को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया था. वह लंबे समय से अमेरिकी सेना में समानता के समर्थक रहे हैं.
पेंटागन के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि पेंटागन के अधिकारियों को वफादारी टेस्ट से गुजरना पड़े. क्योंकि ट्रंप की गाज उन्हीं लोगों पर गिरेगी, जो उनके आलोचक हैं या उनके वफादार नहीं हैं.
बर्खास्तगी की इन अटकलों के बीचसीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी की अगुवाई कर रहे डेमोक्रेट जैक रीड ने कहा कि ट्रंप देश के रक्षा मंत्रालय को नष्ट कर देंगे. संविधान की रक्षा करने वाले अधिकारियों को वो हटा देंगे.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.