झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाने हैं जबकि 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अब करीब हफ्तेभर का समय बचा है और झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक के साथ ही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी चुनावी वादों की पोटली खोल दी है. बीजेपी के 'संकल्प पत्र' और इंडिया ब्लॉक के 'एक वोट, सात गारंटी', दोनों में ही आदिवासी, युवा और महिला पर फोकस साफ नजर आता है.
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि झारखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) जरूर लागू होगा. बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि आदिवासियों को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा. बीजेपी ने यूसीसी पर स्टैंड क्लियर कर आदिवासियों की चिंता दूर करने का दांव चला तो इंडिया ब्लॉक ने सरना धर्म कोड की बात कर दी. बीजेपी के यूसीसी लागू करने के संकल्प के जवाब में इंडिया ब्लॉक ने सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी दी है. किसके मैनिफेस्टो में आदिवासी, युवा, महिला के लिए क्या है?
गरीब (Garib)
बीजेपी ने झारखंड चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र में हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा किया है. संकल्प पत्र में घुसपैठ और घुसपैठियों को निकालने के वादे के पीछे भी गरीबों को साधने की रणनीति ही बताई जा रही है. घुसपैठ की वजह से ज्यादातर गरीब तबके के लोग ही प्रभावित हुए हैं. वहीं, सत्ताधारी गठबंधन ने मुफ्त राशन बढ़ाकर सात किलो करने और 450 में गैस सिलेंडर देने के वादे के साथ ही हर परिवार को 15 लाख रुपये तक का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा कवर देने की भी गारंटी दी है.
युवा (Youth)
युवा वोटबैंक पर दोनों ही गठबंधनों की नजर है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में पांच साल में पांच लाख रोजगार का वादा किया है और ये भी कहा है कि करीब तीन लाख सरकारी पद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरे जाएंगे. बीजेपी ने हर स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रीधारक युवा को दो हजार रुपये प्रति माह देने का वादा भी अपने संकल्प पत्र में किया है. जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन ने 10 लाख युवाओं को नौककरी और रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही सूबे के हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालय पर इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया है. हर जिले में 500-500 एकड़ में औद्योगिक पार्क बनाने के साथ ही औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वादा सत्ताधारी गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में किया है.
आदिवासी (Adivasi)
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में आदिवासी धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों का विकास करने, सहयोग देने का वादा किया है. संकल्प पत्र में जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाने, अवैध घुसपैठ रोकने, घुसपैठियों को झारखंड की सीमा से बाहर करने का वादा भी बीजेपी ने किया है. वहीं, इंडिया ब्लॉक ने 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने के साथ ही क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण और सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी दी है.
यह भी पढ़ें: संथाल परगना क्यों है झारखंड में सत्ता की धुरी? समझिए 18 सीटों का गणित
सरना धर्म को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वनवासी कल्याण आश्रम के प्रचारक प्रमोद पेठकर के बयान का विरोध करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने पिछले दिनों सड़कों पर उतरकर विरोध जाहिर किया था. प्रमोद पेठकर ने कहा था कि आदिवासी हिंदू हैं. झारखंड में सरना धर्म को मानने वाले आदिवासियों की तादाद अच्छी खासी है. सत्ताधारी गठबंधन ने सरना धर्म कोड लागू करने की गारंटी दी है तो इसके पीछे आदिवासी समाज को आस्था की पिच पर कनेक्ट करने की रणनीति वजह बताई जा रही है.
किसान (Annadata)
सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक ने किसानों को साधने के लिए किसान कल्याण की गारंटी भी दी है. इंडिया ब्लॉक ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने का वादा किया है. लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी, साल बीज के समर्थन मूल्य में भी 50 फीसदी तक इजाफा करने का भी वादा इंडिया ब्लॉक ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किया है.
यह भी पढ़ें: 15 लाख का बीमा, महिलाओं को ₹2500... झारखंड में INDIA ब्लॉक ने किया '7 गारंटी' का ऐलान
महिला (Nari)
झारखंड के विपक्षी और सत्ताधारी, दोनों ही गठबंधनों में महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश बेनिफिट वाली योजनाओं की बहार है. बीजेपी ने गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये देने का वादा किया है. बीजेपी के संकल्प पत्र में यह वादा भी किया गया है कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ ही साल में दो बार, दीवाली और रक्षाबंधन पर मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हर महीने 2100, दो सिलेंडर मुफ्त और UCC के दायरे से बाहर आदिवासी, अमित शाह ने झारखंड में खोली वादों की पोटली
वहीं, झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही मैयां सम्मान योजना के तहत दी जा रही धनराशि को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह करने की गारंटी दी है. जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन ने प्रति व्यक्ति सात किलो मुफ्त राशन के साथ ही गरीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.