महाराष्ट्र चुनाव- MVA में सीट शेयरिंग फाइनल! कांग्रेस 104 तो 88 सीटों पर लड़ेगी NCP, उद्धव गुट को 96 सीटें

4 1 13
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी में चली आ रही खींचतान खत्म हो गई है. MVA के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंगलवार देर रात सहमति बन गई है, जिसके बाद अब यह तय हो गया है कि आखिर महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से किस पार्टी के हिस्से में कितनी सीटें जायेंगी.

एमवीए की तरफ से इस बार कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. सूत्रों के मुताबिकमहाराष्ट्र की 104 सीटों पर कांग्रेस इस बार अपने प्रत्याशी उतारेगी. इस बंटवारे में उद्धव गुट के हिस्से में 96 सीटें आई हैं तो वहीं नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के हिस्से में 88 सीटे आई हैं.बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी जैसे एमवीए के गठबंधन सहयोगियों को इनमें से ही कुछ सीटें दी जा सकती हैं.

विदर्भ की सीटों पर नहीं बन पा रही थी बात

बता दें कि तीनों राजनीतिक पार्टियों के बीच विदर्भ की सीटों के बंटवारे को लेकर ही बात नहीं बन पा रही थी. हालांकि, अब इसे भी सुलझा लिया गया है. नागपुर पश्चिम, कामठी, गोंदिया और भंडारा से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी तो वहीं शिवसेना को वाणी और रामटेक के साथ ही 9 और सीट दी गई हैं. शरद पवार की एनसीपी को विदर्भ में 11 से 12 सीटें दी गई हैं.

Advertisement

दो गठबंधनों पर फोकस है इस बार का चुनाव

महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर महा विकास अघाड़ी का गठन किया था. इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला पार्टियों के बजाय दो गठबंधनों के बीच देखने को मिलेगा. सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाडी आमने-सामने होंगे.

BJP-शिवसेना-NCP साथ लड़ रहे चुनाव

दरअसल, महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन (MVA) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, जिसमें उसे महायुति पर बढ़त हासिल हुई थी.

लोकसभा में 30 सीटों पर मिली थी जीत

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एमवीए को 30 पर जीत मिली थी, जबकि महायुति सिर्फ 17 सीटें जीत सकी थी. एमवीए में शामिल दलों में कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनमें से 13 पर जीत हासिल की थी. शिवसेना (यूबीटी) ने जिन 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 9 पर उसे जीत मिली थी, जबिक शरद पवार की एनसीपी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 8 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने बाद में कांग्रेस को समर्थन दे दिया था, जिससे एमवीए के सीटों की संख्या 31 हो गई.बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होना है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जामिया में दीपोत्सव पर बवाल क्यों? जबरदस्त नारेबाजी और मारपीट, इस्लामिक नारे भी लगे

Jamia Millia Islamia Clash: दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया एक बार फिर चर्चा में है. ये वही यूर्निवसिटी है, जो अक्सर चर्चा में रहता है. एक बार फिर दिल्ली का जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी चर्चा में आ गया गया. जामिया मिलिया इस्लामिया में दिवाली सेलिब्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now