IND vs NZ 1st Test Day 4 Scorecard LIVE- टीम इंडिया को सातवां झटका, रवींद्र जडेजा भी OUT, अब अश्विन पर बड़ी जिम्मेदारी

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs New Zealand 1st Test Day 4Score:भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का चौथा द‍िन है. भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. इस समय कुलदीप यादवऔर आर. अश्विन बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम का स्कोर440 रन के करीब है और उसके 7व‍िकेट ग‍िरे हैं. सरफराज खान ने इस दौरान अपना टेस्ट पहला शतक जड़ा.वहीं ऋषभ पंत शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए.

भारत के पहली पारी के 46 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को 356 रनों की भारी बढ़त म‍िली है. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 134 रनों की पारी खेली. इस मैच से जुड़े अपडेट और लाइव स्कोर के ल‍िए इस पेज को र‍िफ्रेश करते रहें.

न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि कीवी टीम की कमान टॉम लैथम संभाल रहे हैं.

दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. यशस्वी सेट हो चुके थे, लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. यशस्वी को स्पिनर एजाज पटेल ने स्टम्प आउट कराया. यशस्वी के आउट होने के कुछ देर बाद रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि रोहितफिफ्टी जड़ने के कुछ देरबाद ही एजाज पटेल की बॉल पर आउट हो गए. रोहित ने 8 चौके और एक सिक्स की मदद से 63 गेंदों पर 52 रन बनाए. रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 95/2 रन था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में गरजा विराट का बल्ला, बने 9 हजारी... ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. कोहली और सरफराज ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. सरफराज ने सिर्फ 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं कोहली ने अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए 70 गेंदें लीं.

कोहली-सरफराज के बीचतीसरे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप हुई. कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए. कोहली को ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 102 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. फिर खेल के चौथे दिन ऋषभ पंत और सरफराज खान का जलवा देखने को मिला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 211 गेंदों पर 177 रनों की पार्टनरशिप की.

सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा.टिम साउदी ने सरफराज खान को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. सरफराज ने 195 गेंदों पर 150 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. ऋषभ पंत शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन पीछे रह गए. ऋषभ 99 रन बनाकर विलियम ओरोर्के की गेंद पर बोल्ड हुए. ऋषभ ने 105 गेंदों की पारी में 9 चौके और पांच छक्के लगाए.ऋषभ के बाद भारत को केएल राहुल के रूप में छठा लगा. राहुल 12 रन बनाकर विलियम ओरोर्के की गेंद पर विकेटकीपर ब्लंडेल को कैच दे बैठे.

Advertisement

न्यूजीलैंड की पहलीपारी की हाइलाइट्स: 402 पर न्यूजीलैंड ऑलआउट

पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से रच‍िन रवींद्र (134), डेवोन कॉन्वे (91) और ट‍िम साउदी (65) बल्ले से चमके. इस कारण न्यूजीलैंड की टीम ने 91.3 ओवर्स में 402 रन बनाए.भारत की ओर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्हें 3-3 व‍िकेट म‍िले. वहीं मोहम्मद स‍िराज को 2 सफलताएं म‍िली.

न्यूजीलैंड की पहली पारी में शुरुआत शानदार रही. कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. कुलदीप यादव ने लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लैथम ने 13 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कॉन्वे और विल यंग (33 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. इस अर्धशतकीय पार्टरनरशिप का अंत रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने यंगको कुलदीप यादव के हाथों आउट कराया.

कुछ देर बाद ही डेवोन कॉन्वे के रूप मेंभारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई. कॉन्वे को ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया. कॉन्वे ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कॉन्वे के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 154/3 रन था. इसके बाद डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने खेल के दूसरे दिनकीवी टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

Advertisement

जब तीसरे द‍िन का खेल शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड को चौथा झटका मोहम्मद स‍िराज ने दिया. उन्होंने डेर‍िल म‍िचेल (18) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. इसके कुछ देर बाद ही पांचवें व‍िकेट के रूप मेंव‍िकेटकीपर टॉम ब्लंंडेल (5) रन बनाकर 204 के स्कोर पर आउट हुए. फ‍िर जडेजा की फ‍िरकी एक बार चली और उन्होंने ग्लेन फ‍िल‍िप्स (14) को अपनी फ‍िरकी में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर द‍िया. जडेजा ने इसके बाद मैट हेनरी (8) को अपनी 'आर्म बॉल' में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद टिम साउदी (65)और रचिन रवींद्र ने आठवें विकेट के लिए 137 करके भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ा दी. रवींद्र ने 124 गेंदों परअपना शतक पूरा कर लिया, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. रवींद्र के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक रहा.

भारतीय टीम की पहलीपारी की हाइलाइट्स: भारत46 रन पर ऑलआउट

बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम ने बेहद शर्मनाक खेल द‍िखाया और पूरी टीम महज 46 रनों पर 31.2 ओवर्स में ऑलआउट हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं भारत की धरती पर यह सबसे कम क‍िसी टीम का स्कोर है.

मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता.न्यूजीलैंड ने शुरुआती 6 ओवर्स में काफी कसी गेंदबाजी की और भारतीय टीम महज 9 रन ही बना सकी. शुरुआती दवाब का असर रोहित पर द‍िखा और वह ट‍िम साउदी की अंदर आती गेंद पर महज 2 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद व‍िराट कोहली (0) और सरफराज खान भी (0) पर आउट हो गए. एक समय भारत का स्कोर 9-0 था, वहीं 10 रन आते-आते तीन विकेट ग‍िर गए.

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ध्वस्त, बेंगलुरु टेस्ट में रोहित ब्रिगेड 46 रन पर ढेर, बने शर्मनाक रिकॉर्ड्स

Advertisement

इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल (13) ने कुछ देर तक पारी संभाली. लेकिन जायसवालविलियम ओरोर्के की गेंद पर एजाज पटेल को कैच थमा बैठे. भारतीय टीम को इस तरह 31 रन पर चौथा झटका लगा. इसके कुछ देर बाद ही केएल राहुल (0) भी पांचवे विकेट के रूप में 33 रन पर आउट हो गए. टीम इंड‍िया के स्कोर में महज 1 रन और जुड़ा था और गैरज‍िम्मेदाराना शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा भी डक पर आउट हो गए. लंच के बाद आए रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (0) पहली ही गेंद पर मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फ‍िल‍िप्स को कैच दे बैठे.

भारतीय पारी के दौरान के केवल ऋषभ पंत थोड़ी लय में लग रहे थे लेक‍िन वह भी 20 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर कप्तान टॉम लैथम का कैच थमा बैठे. वह आउट होने वाले आठवें ख‍िलाड़ी रहे. जसप्रीत बुमराह (1) आउट होने वाले नौवें ख‍िलाड़ी रहे. न्यूजीलैंड की ओर सेमैट हेनरी को 5, टिम साउदी, को 1 और विलियम ओरोर्के को 4 व‍िकेट म‍िले.

भारत में टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर
46 - IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024*
62 - NZ v IND, मुंबई, 2021
75 - IND v WI, दिल्ली, 1987
76 - IND v SA, अहमदाबाद, 2008
79 - SA v IND, नागपुर, 2015

Advertisement

टेस्ट मैचों में भारत का सबसे कम स्कोर
36 बनाम AUS, एडिलेड, 2020
42 बनाम ENG, लॉर्ड्स, 1974
46 बनाम NZ, बेंगलुरु, 2024*
58 बनाम AUS, ब्रिस्बेन, 1947
58 बनाम ENG, मैनचेस्टर, 1952

बेंगलुरु पहला द‍िन बार‍िश से धुला

पहले द‍िन बार‍िश के कारण धुला मैच कल (16 अक्टूबर) मैच का पहला दिन था. लेक‍िन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच का पहला द‍िन बार‍िश के कारण धुल गया. बार‍िश का कहर इस कदर था कि टॉस भी नहीं हो सका.मैदान पर पूरे द‍िन बार‍िश की वजह से कवर्स मौजूद थे. कई बार ऐसा अपडेट भी आया क‍ि मैच शुरू हो सकता है, लेक‍िन करीब ढाई बजे मैच के प्रसारण के दौरान पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटेर सबा करीम ने घोषणा की 16 अक्टूबर का खेल रद्द हो गया है.

भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट इत‍िहास
जब भी न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई और उसने यहां टेस्ट सीरीज खेली है, तब-तब उसे रोना ही पड़ा है. फैन्स को यहां सीधे-सरल शब्दों में बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

कीवी टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्ऱॉ रहे थे. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम 1965 में भारत आई और इस बार भी उसे एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला. तब भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया था. 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे.

Advertisement

फिर 4 साल बाद यानी 1969 में एक बार कीवी टीम ने भारत का दौरा किया और इस बार भारतीय जमीन पर उसने पहला टेस्ट जीता. इस बार न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी. एक मैच इस बार भी ड्रॉ रहा था.

कुल सीरीज: 12
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 00
ड्रॉ: 2

भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 36
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 2
ड्रॉ: 17

न्यूजीलैंड टीम को प‍िछली सीरीज में हार म‍िली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी. यह सीरीज भारतीय जमीन पर ही हुई थी, जहां न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. यदि ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी नजर आता है. यह दोनों रिकॉर्ड नीचे देख सकते हैं.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 23
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 7
ड्रॉ: 4

भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 62
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 13
ड्रॉ: 27

बेंगलुरु टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीतबुमराह, मोहम्मद सिराज

बेंगलुरु टेस्ट के लिए न्यूजीलैंडटीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

न्यूजीलैंड का भारत दौरा
16 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

वायनाड उपचुनाव के लिए भाजपा ने नव्या हरिदास को बनाया उम्मीदवार, प्रियंका गांधी से चुनौती

News Flash 19 अक्टूबर 2024

वायनाड उपचुनाव के लिएभाजपा ने नव्या हरिदास को बनाया उम्मीदवार, प्रियंका गांधी से चुनौती

Subscribe US Now