कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक..., 370 पर ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर शाह ने घेरा

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच 370 के मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है. पाक रक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है, उससे एनसी और कांग्रेस दोनों ही बीजेपी के निशाने पर आ गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

अमित शाह ने X पर लिखी पोस्ट
अमित शाह ने कहा कि पाक रक्षा मंत्री की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा दोनों ही एक हैं. असल में, ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 पर कहा था था कि, पाकिस्तान 370 की बहाली पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है. आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं.

कांग्रेस-पाकिस्तान का एजेंडा एक
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और NC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है. इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी.

Advertisement

कांग्रेस का हाथ देशविरोधी ताकतों के साथ
गृह मंत्री ने आगे लिखा, 'पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं. एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद.'


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर पाकिस्तान कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है। उन्होंने कहा, "हम अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं."

पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने कार्यक्रम 'कैपिटल टॉक' में ख्वाजा आसिफ से पूछा कि शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने 370 और 35A की व्यवस्था की थी, और अब नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस कह रही हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए, तो 370 और 35A को बहाल करेंगे. इस पर ख्वाजा आसिफ ने कहा, "मुझे लगता है कि यह संभव है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों की मजबूत मौजूदगी है. कश्मीर की जनता भी इस मुद्दे पर काफी उत्साहित है." हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 की बहाली की प्रतिबद्धता दोहराई है, कांग्रेस ने इस पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी इस मुद्दे का जिक्र नहीं किया है, हालांकि उसने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

19 सितंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मेष राशि वाले आज खर्चों पर रखें काबू, जानें अन्य राशियों का हाल

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now