Vinod Kambli Latest Health Update: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को बुखार आ गया, लेकिन उनकी हालत स्थिर है, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. कांबली को ब्रेन में क्लॉट जमने के बाद में ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था.
डॉ. विवेक त्रिवेदी ने 24 दिसंबर को PTI को बताया कि कांबली (52) यूरिन इंफेक्शन के इलाज के प्रति पॉजिटिव रेस्पॉन्स दे रहे हैं, जिसके लिए उन्हें शनिवार (21 दिसंबर) को भिवंडी शहर के निकट आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. त्रिवेदी उस मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जो पूर्व क्रिकेटर के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर पूर्व भारतीय बल्लेबाज का एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें बुखार आ गया है, इसलिए इस जांच को बाद में किया जाएगा.
त्रिवेदी ने बताया कि पहले की गई कई मेडिकल जांचों में उनके मस्तिष्क में थक्के पाए जाने के बाद एमआरआई जांच जरूरी हो गई थी. उन्होंने बताया कि कांबली को एक या दो दिन में आईसीयू से बाहर निकाल दिया जाएगा और करीब चार दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व क्रिकेटर की हालत भर्ती के समय गंभीर थी. तब उन्हें मूत्र संक्रमण हुआ था और उनके मूत्राशय में मवाद जमा हो गया था. अस्पताल में भर्ती होने पर मवाद निकाला गया. त्रिवेदी ने कहा कि कुछ और दिन घर पर रहने से उनकी स्थिति और जटिल हो सकती थी. उन्होंने कहा कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनका ब्लड प्रेशर भी ऊपर नीचे हो रहा था.
डॉक्टर ने कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा-अगले 24 घंटे तक उनकी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उन्हें आईसीयू से बाहर निकालने का फैसला लिया जाएगा.
कांबली लंबे समय से शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हाल ही में वह रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में दिखे थे.जहां वो अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़कर भावुक होते देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
कांबली की मदद करेंगे श्रीकांत शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सांसद बेटे द्वारा संचालित श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन ने कांबली की सहायता के लिए कदम आगे बढ़ाया है. मंगलवार रात ठाणे में उपमुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि एकनाथ शिंदे के निर्देश पर उनके विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) मंगेश चिवटे ने पूर्व क्रिकेटर की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया. चिवटे ने अस्पताल के मेडिकल स्टाफ से भी संपर्क किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कांबली को उनके इलाज के दौरान सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले.
एकनाथ शिंदे के बेटे और कल्याण लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे ने कांबली के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सहायता अगले सप्ताह डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन के माध्यम से प्रदान की जाएगी. श्रीकांत शिंदे ने कांबली और उनके परिवार को आने वाले दिनों में और अधिक सहायता का आश्वासन दिया है. एकनाथ और श्रीकांत शिंदे के जल्द ही अस्पताल में उनसे मिलने की उम्मीद है.
ऐसा रहा कांबली का क्रिकेट करियर
कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था. अक्टूबर 2000 के बाद विनोद कांबली को भारत की वनडे टीम में नहीं चुना गया. उनका आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में था. साल 2009 में कांबली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जबकि 2011 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल मेंकांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.