IND vs AUS Test 4, Boxing day- बॉक्स‍िंग-डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेल‍िया को बड़ा झटका, ट्रेविस हेड चोट‍िल? MCG में कंगारू टीम में होंगे ये 2 बदलाव

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

MCG Boxing Day Test 2024: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT ) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्स‍िंग डे) से मेलबर्न में होना है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम में बड़ेफेरबदल देखने को मिलेंगे. इस 'बॉक्स‍िंग डे' टेस्ट मैच के लिए सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.

वहीं ट्रेव‍िस हेड को अपनी चोट के कारण फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, लेकिन कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को विश्वास है कि उनका स्टार बाएं हाथ का बल्लेबाज खेलने के लिए फिट होगा. हालांक‍ि प्लेइंग 11 कल (25 द‍िसंबर) तय होगी.

सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ 'बॉक्सिंग-डे' पर 19 वर्ष और 85 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे, उनसे कम उम्र में केवल इयान क्रेग, वर्तमान कप्तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट ने ही डेब्यू किया है.

मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्लेइंग 11 की पुष्ट‍ि क्रिसमस के दिन की जाएगी, जब कमिंस मैच से पहले एक बार फ‍िर से पत्रकारों को संबोध‍ित करेंगे. मैकडोनाल्ड ने कहा- हेड की फिटनेस को लेकर चिंता हैं क्योंकि वह 100% फिट नहीं हैं. ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय हेड को बहुत मामूली क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा और बारिश के कारण मैच समाप्त होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की बहुत ही संक्षिप्त दूसरी गेंदबाजी पारी में उन्होंने फील्डिंग नहीं की.

Advertisement

हेड ने मंगलवार को नेट पर शॉर्ट रन‍िंग की. वहीं आउटफील्ड पर फील्ड‍िंग करने के बाद प्रैक्ट‍िस की, जबकि सोमवार के ऑप्शनल सेशन में उन्होंने कुछ नहीं किया था. मैकडोनाल्ड ने कहा- फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है, क्या उसे (हेड) आधिकारिक तौर पर बाहर कर दिया गया है? अभी इस पर वह श्योर नहीं हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह खेलेगा. वह दौड़ने में सक्षम है, इसलिए मुझे लगता है कि मैच के समय वो पूरी तरह से एक्ट‍िव हो जाएगा.

ऑस्ट्रेल‍िया की टीम में होंगे 2 बदलाव
मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कम से कम दो बदलाव होंगे. जिसमें कोंटास नाथन मैकस्वीनी की जगह लेंगे और स्कॉट बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेंगे. मैकडोनाल्ड ने कहा, 'अगर हमने यहां स्कॉटी (स्कॉट बोलैंड) को नहीं चुना, और मुझे टीम घोषित करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह कल पैट (कम‍िंस) का काम है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं बॉक्सिंग डे पर स्कॉटी टीम में नहीं होंगे.'

मैकडोनाल्ड ने इसके अलावा इस बात की पुष्ट‍ि करने से इनकार कर दिया कि टीम में और क्या बदलाव होंगे. मिचेल मार्श पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने मंगलवार को नेट पर गर्मियों में अपना सबसे लंबा गेंदबाजी स्पेल किया और सितंबर में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में ऐंठन के बाद से पीठ की समस्या से उबरने के बाद अब वो ठीक दिख रहे हैं.

मैकडोनाल्ड ने कहा- मार्श पूरी तरह से फिट हैं और गेंदबाजी के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में ब्यू वेबस्टर या जोश इंगलिस बॉक्सिंग डे पर अपना टेस्ट डेब्यू नहीं करेंगे. इंगलिस ने सोमवार और मंगलवार को एमसीजी में टीम के साथ बिल्कुल भी ट्रेनिंग नहीं की है, क्योंकि उन्होंने सोमवार रात को पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए बीबीएल मैच में मार्वल स्टेडियम में खेला था.

Advertisement

क्या सीन एबॉट को मिलेगा मौका?
मैकडोनाल्ड तेज गेंदबाज सीन एबॉट के टीम में शामिल होने पर खुश दिखे. वह बोले- अगर मेलबर्न टेस्ट पांच दिन तक चलता है और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर दबाव पड़ता है तो सिडनी में उनकी जरूरत पड़ सकती है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झायरिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

टीम इंडियाका ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Israel Hamas War: अब फलस्‍तीनी ही अपने लोगों को मार रहे, गाजा युद्ध के बीच नया सच

World News in Hindi: पिछले कई दिनों से फलस्‍तीन में वेस्‍ट बैंक के जेनिन रिफ्यूजी कैंप में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज रही है. लेकिन ये कोई इजरायली हमला नहीं है बल्कि ये फलस्‍तीन अथॉरिटी की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास के

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now