RCB Captaincy Contenders- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL नीलामी में बनाई कन्फ्यूज टीम... नहीं खरीदा कप्तान! अब क्या करेंगे विराट कोहली?

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

RCB Captaincy Contenders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इसमें 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे. इस बार ऑक्शन में कई बड़ी बातें रही हैं. इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने चौंकाया है, तो कुछ ने ऐसा इतिहास रचा है जो शायद ही कभी टूट पाएगा.

मगर इस नीलामी के दौरान दोनों दिन क्रिकेट फैन्स की नजरें सबसे ज्यादा जिस टीम पर रहीं, उनमें से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी है. विराट कोहली की यह टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. मगर माना जा रहा था कि यह फ्रेंचाइजी इस बार मेगा ऑक्शन में कई मजबूत प्लेयर खरीदेगी.

कप्तानी लायक किसी स्टार को RCB ने नहीं खरीदा

हालांकि हुआ कुछ इसके उलट. आरसीबी ने जिस तरह से टीम बनाई है वो फैन्स को कन्फ्यूज भी कर रही है. इसमें सबसे बड़ा और अहम कन्फ्यूजन कप्तानी को लेकर है. आज हम इसी पर बात करने वाले हैं. दरअसल, IPL नीलामी से पहले बेंगलुरु टीम ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था.

ऐसे में माना जा रहा था कि यह टीम मेगा ऑक्शन में कप्तानी के लिए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर या केएल राहुल जैसे किसी स्टार प्लेयर पर दांव लगा सकती है. मगर ऐसा हुआ नहीं. इसी बीच रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि विराट कोहली ही दोबारा कप्तानी की कमान संभाल सकते हैं.

Advertisement

कोहली फिर संभाल सकते हैं टीम की कप्तानी

इसका सबूत नीलामी के बाद का स्क्वॉड देख सकते हैं, जिसमें किसी भी ऐसे स्टार को नहीं खरीदा, जिसे कप्तानी सौंपी जा सके. दूसरा सबूत आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट का वो बयान है जो उन्होंने नीलामी के पहले दिन की समाप्ति के बाद दिया था.

बोबट ने कहा था कि RCB की कप्तानी का फैसला भी मैनेजमेंट ने पूरी तरह से विराट कोहली पर छोड़ दिया है. वही फैसला करेंगे कि टीम की कप्तानी वो करेंगे या कोई और. इस बयान से साफ है कि टीम में कप्तान कोई भी हो, टीम में कोहली की ही चलती है.

उन्होंने कहा था, 'विराट हमारी टीम के अहम सदस्य हैं. वो टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. लेकिन अब हमने कप्तानी का फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया है. उन्होंने हमें कल कुछ बड़े मैसेज भेजे थे.' बोबट के इस बयान से फैन्स यह कन्फर्म मान बैठे हैं कि कोहली ही दोबारा कप्तानी संभाल सकते हैं.

ये 3 खिलाड़ी भी हैं कप्तानी के बड़े दावेदार

यदि कोहली कप्तानी नहीं संभालते हैं, तब तो बड़ा कन्फ्यूजन वाला स्क्वॉड नजर आ रहा है. इसमें कप्तानी के लिए कोहली को कुछ अलग हटकर फैसला लेते हुए किसी को कमान सौंपनी होगी. जी हां, कप्तानी किसे देनी है, यह फैसला भी कोहली ही करेंगे. यह बात खुद ऊपर वाले बयान में आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने ही कही है.

Advertisement

अब गौर करें और टीम में कोहली को छोड़ दें तो 3 ही प्लेयर कप्तानी के दावेदार दिखाई दे रहे हैं. यह तीनों प्लेयर स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. हालांकि इन तीनों को देखें तो इनमें पादीटार की दावेदारी काफी मजबूत दिख रही है. हालांकि आपको यह चौंकाने वाली बात लग सकती है. मगर यह सच भी हो सकता है.इसका कारण पाटीदार का RCB से पुराना रिश्ता और कोहली का भरोसा हो सकता है. अब देखते हैं क्या होता है.

डु प्लेसिस और मैक्सवेल को नहीं खरीदा

RCB ने आईपीएल नीलामी से ठीक पहले विराट कोहली को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. कोहली के अलावा आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में रिटेन किया. दूसरी ओर RCB ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया था. तीनों को ऑक्शन में भी नहीं खरीदा.

RCB ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को सबसे महंगा खरीदा. उन्हें 12.50 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया. इनके अलावा फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़, जितेश शर्मा को 11 करोड़, भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ और लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा. आरसीबी ने क्रुणाल पंड्या को भी 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

Advertisement

नीलामी में ऐसा रहा RCB का हाल

खर्च किए - 119.25 करोड़ रु.
रुपये बचे - 75 लाख रु.
खिलाड़ी खरीदे गए - 22 (25 अधिकतम ले सकते हैं)
विदेशी खिलाड़ी खरीदे - 8 (8 अधिकतम ले सकते हैं)

RCB का फुल स्क्वॉड...

बल्लेबाज
1. विराट कोहली - 21.00 करोड़ रुपये
2. फिल साल्ट -11.50 करोड़ रु.
3. रजत पाटीदार - 11.00 करोड़ रु.
4. जितेश शर्मा, बैटर 11.00 करोड़ रु.
5. देवदत्त पडिक्कल - 2.00 करोड़ रु.
6. स्वास्तिक चिकारा - 30 लाख रु.

ऑलराउंडर
1. लियाम लिविंगस्टोन - 8.75 करोड़ रु.
2. क्रुणाल पंड्या -5.75 करोड़ रु.
3. टिम डेविड - 3.00 करोड़ रु.
4. जेकब बेथेल - 2.60 करोड़ रु.
5. रोमारियो शेफर्ड - 1.50 करोड़ रु.
6. स्वप्निल सिंह - 50 लाख रु.
7. मनोज भंडागे - 30 लाख रु.

गेंदबाज
1. जोश हेजलवुड -12.50 करोड़ रु.
2. भुवनेश्‍वर कुमार - 10.75 करोड़ रु.
3. रसिक सलाम - 6.00 करोड़ रु.
4. यश दयाल - 5.00 करोड़ रु.
5. सुयश शर्मा - 2.60 करोड़ रु.
6. नुवान तुषारा - 1.60 करोड़ रु.
7. लुंगी एनगिडी - 1.00 करोड़ रु.
8. अभिनंदन सिंह - 30 लाख रु.
9. मोहित राठी - 30 लाख रु.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हाथ में संविधान की किताब, शपथ के बाद भाई राहुल को प्रणाम, आज से प्रियंका की संसदीय पारी शुरू

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की आज से संसदीय लोकतंत्र की पारी शुरू हो गई है वायनाड से चार लाख से ज्यादा मतों से जीतकर प्रियंका लोकसभा पहुंची हैं। आज वह लोकसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ लीं। संसद भवन पहुंचने पर प्रियंका गांधी न

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now