IND vs AUS, Beau Webster- भारत को हराने ऑस्ट्रेलियाई टीम का नया प्लान... बो वेबस्टर को किया स्क्वॉड में शामिल

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

Australia Test Squad for India Series, Beau Webster: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला पर्थ में हुआ, जिसे 295 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नया प्लान तैयार किया है.

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले कंगारू टीम में धाकड़ ऑलराउंडर बो वेबस्टर को शामिल किया है. इस प्लेयर को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है.

मिचेल मार्श की जगह लेंगे वेबस्टर

एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट होना है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेबस्टर को शामिल किया है. ये खिलाड़ी मिचेल मार्श की जगह लेगा जो चोटिल हैं. मार्श ने पर्थ टेस्ट में कुल 17 ओवर फेंके थे. कप्तान पैट कमिंस ने 25 नवंबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्श की चोट को लेकर अपडेट दिया था.

उन्होंने कहा था, 'इंग्लैंड दौरे के बाद ही मार्श ठीक नहीं थे और उन्हें निगल की दिक्कत थी. पर्थ टेस्ट के बाद उन्हें दर्द होने लगा. ऐसे में उनके पास रिकवरी के लिए 10 दिन और हैं और हमें उम्मीद है कि वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.'

Advertisement

बता दें कि मिचेल मार्श पहली पारी में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. वो 6 रन बनाकर बेहद सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया. रन चेज के दौरान मार्श ने 47 गेंदों पर 47 रन बनाए थे.

कौन हैं ऑलराउंडर बो वेबस्टर?

वेबस्टर ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए के लिए इंडिया ए के खिलाफ मुकाबले खेले थे. इसमें उन्होंने 4 पारी में 145 रन ठोके थे. इसमें एक नाबाद फिफ्टी भी जमाई थी. मेलबर्न के मैदान पर उन्होंने 7 विकेट लिए थे. वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 37.83 की औसत के साथ कुल 5297 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 24 अर्धशतक हैं. गेंद के साथ उन्होंने 148 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 37.39 की रही है जिसमें दो 5 विकेट हॉल भी शामिल है. इंडिया ए के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कुल 6 विकेट लिए और तास्मानिया के लिए तीन पारी में कुल 152 रन ठोके. ये मैच उन्होंने शेफील्ड शील्ड 2024-25 टूर्नामेंट में खेला. बता दें कि पर्थ टेस्ट में न तो ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी चल पाई और न ही गेंदबाजी. दोनों ही डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम बैकफुट पर रही.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

फडणवीस-शिंदे के सधे बयान, अजित सेट और शरद सरेंडर; क्या घरवापसी करेंगे उद्धव ठाकरे?

Will Shiv Sena (UBT) Take U-turn: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद शुरुआती रस्साकशी के साथ-साथ बुधवार को तय हो गया कि मुख्यमंत्री भाजपा कोटे से होगा. देर शाम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति मतभ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now