IPL Auction Arjun Tendulkar Sold: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ. दूसरे दिन डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अब यह अगले IPL सीजन में यह प्लेयर खेलते नहीं दिखेंगे. इसी बीच अर्जुन तेंदुलकर के साथ खेला हो गया.
दरअसल,अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीद लिया. मुंबई ने अर्जुन को 30 लाख रुपये कीबेस प्राइस पर खरीदा है.
बता दें कि जब इन सभी खिलाड़ियों का नाम आया तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन्हें खरीदने के लिए रूची नहीं दिखाई. डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल समेत कुछ प्लेयर्स का नाम तो दोबारा लाया गया, लेकिन किसी ने नहीं खरीदा.
2021 सीजन में पहली बार बिके थे अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. तभी से मुंबई टीम ही अर्जुन को अपने साथ रखती आ रही थी. इस बार भी मुंबई टीम ने ही अर्जुन को खरीदा है. मुंबई के अलावा किसी भी टीम ने अर्जुन को खरीदने के लिए रूची नहीं दिखाई.
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन ने अब तक IPL में कुल 5 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. जबकि बल्लेबाजी में 13 रन बनाए हैं. अर्जुन ने आईपीएल 2023 सीजन में 4 मैच खेले थे, जिसमें 3 विकेट लिए थे. जबकि 2024 सीजन में अर्जुन ने 1 मैच खेला था, जिसमें विकेट नहीं मिला था.
13 साल के वैभव बने करोड़पति
बता दें कि IPL मेगा ऑक्शन में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया है. वो इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया. बिहार के वैभव सूर्यवंशी इस बारऑक्शन लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.