IPL 2025 Mega Auction, Venkatesh Iyer in KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. यह नीलामी अगले दिन (25 नवंबर) भी होगी. इसी बीच स्टार ओपनर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने धमाल मचा दिया. उन्हें खरीदने के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पूरी ताकत लगा दी.
केकेआर ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. बता दें कि यह स्टार प्लेयर पिछले सीजन तक केकेआर टीम के लिए ही खेल रहा था. मगर इस बार केकेआर ने वेंकटेश को रिटेन नहीं किया था. ऐसे में वेंकटेश को नीलामी में खरीदने के लिए केकेआर को पूरी ताकत लगानी पड़ गई.
वेंकटेश के लिए इन टीमों के बीच हुई जंग
कोलकाता टीम की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से थी. बता दें कि वेंकटेश का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. उनके लिए पहली बोली भी केकेआर ने ही लगाई थी. इसके बाद केकेआर की टक्कर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम आई. मगर यह टीम 7.50 करोड़ की आखिरी बोली लगाकर बाहर हो गई. इसके बाद आरसीबी की एंट्री हुई.
मगर आखिर में कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर वेंकटेश को दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया. अब बड़ी बात यह है कि आखिर इस प्लेयर के लिए कोलकाता टीम ने इतनी रकम क्यों चुकाई है? इसका जवाब वेंकटेश का पिछला प्रदर्शन है.
दो IPL फाइनल में फिफ्टी जमा चुके वेंकटेश
कोलकाता ने 2024 IPL खिताब जीता था. तब फाइनल में वेंकटेश ने 26 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था. इस मैच में वेंकटेश की पारी के बदौलत केकेआर टीम ने 10.3 ओवर में ही 114 रनों का टारगेट चेज कर लिया था.
इसके अलावा कोलकाता टीम ने 2021 फाइनल भी खेला था, लेकिन तब उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से मैच जीतकर खिताब जीता था. उस फाइनल में भी वेंकटेश ने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी. वेंकटेश ने 2024 सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें 370 रन बनाए थे. इस दौरान 4 फिफ्टी भी जमाई थी.
IPL 2023 सीजन में वेंकटेश ने 14 मैचों में 404 रन बनाए थे. तब एक शतक और 2 फिफ्टी लगाई थी. यह IPL 2025 वेंकटेश का पांचवां सीजन रहने वाला है. उन्होंने 2022 सीजन में 182 और 2021 सीजन में 370 रन बनाए थे. इस धांसू प्रदर्शन का ही वेंकटेश को फायदा मिला है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.